Begin typing your search above and press return to search.

Narayanpur Naxal News: नक्सली कमाण्डर का बड़ा खुलासा, जबरन करवा दी गई थी नसबंदी, 33 लाख के 8 माओवादियों ने किया सरेंडर...

Narayanpur Naxal News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 8 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। राज्य सरकार ने इन नक्सलियों पर 33 लाख का इनाम घोषित कर रखा था।

Narayanpur Naxal News: नक्सली कमाण्डर का बड़ा खुलासा, जबरन करवा दी गई थी नसबंदी, 33 लाख के 8 माओवादियों ने किया सरेंडर...
X
By Sandeep Kumar

Narayanpur Naxal News: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में खूंखार 8 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें 4 महिलाएं और 4 पुरूष शामिल है। पूछताछ में सरेंडर माओवादियों ने नक्सलवाद के अमानवीय कृत्यों से परेशान होकर मुख्य धारा से जुड़ना बताया है। सरेंडर माओवादियों में बड़े लीडर डीवीसीएम, पीपीसीएम, एसीएम, पार्टी सदस्य एवं जनताना सरकार अध्यक्ष शामिल है। सभी माओवादी पर कुल 33 लाख रूपये का इनाम घोषित था।

नक्सली कमाण्डर का खुलासा

आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली उत्तर ब्यूरो टीडी टीम के इंचार्ज रहे वट्टी गंगा उर्फ मुकेश ने इंट्रोगेशन के दौरान खुलासा किया कि नक्सली हमारे लोगों के हिस्से के विकास को निगल रहे, जबकि सरकार हमारे जीवन के लिए आवश्यक सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।

प्लाटून नंबर 1 की सेक्सन डिप्टी कमाण्डर रीना कुर्साम ने कहा कि उसका सपना है कि उसकी एक बेटी हो और वो बड़ी होकर शिक्षक बने और दुनिया को शांति का पाठ पढ़ाए। 2013 से प्लाटून नंबर 22 कमाण्डर लखमा लेकाम उर्फ सैनाथ उर्फ रंजीत का नक्सलियों ने नसबंदी करा दिया था। सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त करके उपचार के बाद पिता बनना चाहता है ताकि सुख और शांति के साथ अपने परिवार के साथ जी सके।

वहीं, 8 लाख रूपये के इनामी माओवादी नक्सली हुर्रा उर्फ हिमांशु मिड़ियाम ने इसलिए आत्मसमर्पण किया ताकि वो भी नक्सलवाद के आदिवासी विरोधी कृत्यों को उजागर करके अपने जनजातीय लोगों को अच्छी जिंदगी के लिये प्रेरित कर सके।

आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादी नक्सलियों को अच्छी जिंदगी जीने के लिये 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत् मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जायेगा।

आत्मसमर्पित नक्सली के नाम

(01) वट्टी गंगा उर्फ मुकेश उर्फ चैतू पिता स्व0 सुकड़ा उम्र 44 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुब्बाकोंटा/दुमरका पंचायत तेलंमागुण्डा जिला सुकमा

वर्ष 2000 से 12.07.2025 तक उत्तर ब्योरो टीडी टीम इंचार्ज डीवीसीएम

ईनामी - 08 लाख रूपये

(02) लखमा लेकाम उर्फ सैनाथ उर्फ रंजीत पिता सोमा उम्र 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी + पंचायत पिड़िया थाना गंगालूर जिला बीजापुर

वर्ष 2013 से पीपीसीएम प्लाटून नंबर 22 कंमाण्डर वर्ष 2024 से प्लाटून नंबर 01 सेक्सन कमाण्डर

ईनामी - 08 लाख रूपये

(03) रीना कुर्साम पिता आयतू उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी बडे तुंगाल पंचायत पोटेम थाना जांगला जिला बीजापुर पति लखमा लेकाम उर्फ सैनाथ उर्फ रंजीत पिता सोमा उम्र 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी+पंचायत पिड़िया थाना गंगालूर जिला बीजापुर

वर्ष 2024 से प्लाटून नंबर 01 सेक्सन डिप्टी कमाण्डर पीपीसीएम

ईनामी - 8 लाख रूपये

(04) रमशिला उर्फ ऊंगी माडवी पिता माड़ा जाति मुरिया उम्र 40 वर्ष निवासी टेकगुडा पंचायत तेलरैय थाना कलमेला जिला मलकानगिरी (उडीसा)

वर्ष 2003 से 12.07.2025 तक उत्तर ब्यूरो टीडी टीम एसीएम

ईनामी - 05 लाख रूपये

(05) माली पति सतरू मण्डावी उम्र 28 वर्ष निवासी गवाडी पंचायत थुलथुली थाना ओरछा जिला नारायणपुर पिता मासा ध्रुवा निवासी दुमनार पंचायत कुतुल थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर

वर्ष 2019 - 2025 तक 16 पीएल सदस्य/सिंगलशार्ट

ईनामी-01 लाख रूपये

(06) ईरपा गोटा पिता स्व0 विजा राम गोटा उम्र 42 वर्ष जाति माड़िया निवासी मडोडा पंचायत धुरबेडा थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर

वर्ष 2020 से अब तक मडोडा जनताना सरकार अध्यक्ष

ईनामी - 01 लाख रूपये

(07) मंगती उसेण्डी उर्फ टांगरी पिता मासा उम्र 30 वर्ष जाति माड़िया निवासी मुरेहनार पंचायत नेण्डनार थाना कुकडाझोर जिला नारायणपुर

वर्ष 2020 से 10.07.2025 तक नेलनार एलओएस सदस्य/303 कारतूस 11

ईनामी - 01 लाख रूपये

(08) सतरू मण्डावी पिता कंडजे उम्र 28 वर्ष निवासी गवाडी पंचायत थुलथुली थाना ओरछा जिला नारायणपुर

वर्ष 2024 से ओरछा एलओएस सदस्य/बीजीएल

ईनामी - 01 लाख रूपये

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story