Narayanpur Naxal News: आईईडी ब्लास्ट में दो मजदूर घायल, एक की मौत, दूसरे का उपचार जारी...
Narayanpur Naxal News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट में दो मजदूरों गंभीर रूप से घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल एक मजदूर की मौत हो गई, दूसरे का उपचार जारी है।

blast
Narayanpur Naxal News: नाराणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना नारायणपुर के थाना छोटेडोंगर के अमदाई क्षेत्र की है। मजदूर अमदाई क्षेत्र के माइन्स में काम करने पहुंचे थे। इस दौरान विश्राम करने वाली जगह पर पहुंचे, तभी नक्सलियों के द्वारा लगाये गये आईईडी की चपेट में आ गये। इस ब्लास्ट में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने गंभीर दिलीप कुमार बघेल और हरेंद्र नाग को उपचार के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल में रेफर किया गया। उपचार के दौरान दिलीप कुमार बघेल की मृत्यु हो गई।
घायल हरेंद्र नाग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार जारी है। वहीं, नारायणपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।