Begin typing your search above and press return to search.

Narayanpur Naxal News: 8 लाख की इनामी महिला नक्सल कमांडर का एनकाउंटर... रायफल, लांचर समेत विस्फोटक सामान बरामद

Narayanpur Naxal News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने इनामी महिला नक्सली को मार गिराया है।

Narayanpur Naxal News: 8 लाख की इनामी महिला नक्सल कमांडर का एनकाउंटर... रायफल, लांचर समेत विस्फोटक सामान बरामद
X
By Sandeep Kumar

Narayanpur Naxal News: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में माड़ बचाओं अभियान के तहत जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 8 लाख के इनामी महिला माओवादी को मार गिराया है। महिला नक्सली सोढ़ी विमला संगठन में प्लाटून कमांडर पीपीसी सचिव के पद पर थी। पुलिस ने मौके से रायफल समेत कई विस्फोटक सामान बरामद किया है।

दरअसल, ओरछा थाना क्षेत्र के बोण्डोस नेंदुर, गवाडी व आसपास के क्षेत्रों में पूर्व बस्तर डिवीजन के सक्रिय कैडर के माओवादियों के होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

टीम जैसे ही नेंदुर-गवाडी के जंगल पहाड़ पर पहुंची तो घात लगाये माओवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने आड़ लेकर आत्मरक्षा में माओवादियों के विरूद्ध जवाबी कार्रवाई की। माओवादियों ने पुलिस बल को भारी पड़ता देख भाग निकले। इस मुठभेड़ में 1 वर्दीधारी महिला माओवादी को मार गिराया गया। साथ ही आर्म्स/एम्युनेशन, विस्फोटक पदार्थ एवं दैनिक उपयोग की अन्य सामग्री बरामद की गई।

सर्च अभियान के दौरान घटना घटना स्थल में पाये गये खून के धब्बों के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि भारी संख्या में माओवादियों को गोली लगी।

बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने कहा कि “पूरे बस्तर संभाग में प्रतिबंधित व अवैध माओवादी संगठन सीपीआई-माओवाद के विरुद्ध एक सशक्त अभियान जारी है। बस्तर पुलिस इस अभियान की गति को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। मानसून जैसी विषम परिस्थिति में भी यह सफलता सुरक्षा बलों के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है कि बस्तर में स्थायी शांति, प्रगति और समृद्धि सुनिश्चित की जाएगी।“

एसपी नारायणपुर रोबिनसन गुड़िया ने कहा “प्लाटून 16 माड़ डिवीज़न अंतर्गत सक्रिय रहकर कई नक्सल घटनों में शामिल रहा है। न्यू कैम्प एडजूम स्थापित होने से इंद्रावती और पूर्व बस्तर क्षेत्र के नक्सलियों में घबराहट है।अबूझमाड़ अब नक्सलियों के लिए सुरक्षित नहीं रहा और लगातार मानसून में चुनौतीपूर्ण परिस्थियों में भी ऑपरेशंस से नक्सलियों की कमर टूट चुकी है। अबूझमाड़ से नक्सलवाद को समाप्त करने के निर्णायक चरण में हम प्रवेश कर चुके हैं। जो लोग नक्सलवाद की खोखली विचारधारा से भ्रमित हैं और विकास की राह में बाधा बन रहे हैं, उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन अपनाकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ना चाहिए अन्यथा उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।“

मारे गए माओवादी की पहचान

सोढ़ी विमला, प्लाटून नंबर-16 कमांडर (पीपीसी सचिव) निवासी डब्बाकोंटा थाना चिंतागुफ़ा जिला सुकमा, (पिता स्वः सोढी हड़मा, माता -रामे)

मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियार व सामग्री

1.⁠ ⁠प्वाईंट 303 रायफल - 01 नग।

2.⁠ ⁠बीजीएल लांचर - 02 नग।

3.⁠ ⁠315 बोर रायफल - 01 नग।

4.⁠ ⁠बी.जी.एल. सेल - 05 नग।

5.⁠ ⁠तरल विस्फोटक सामग्री (जिलेटिन स्टिक) - 09 नग (19 kg)

6.⁠ ⁠रेडियो - 01 नग।

7.⁠ ⁠इलेक्ट्रॉनिक स्वीच (कार) - 01 नग।

8.⁠ अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री




Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story