Narayanpur Food Poisoning: छट्टी का खाना खाने के बाद गई जान... फूड प्वाइजनिंग से बच्चों समेत 5 की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर
Narayanpur Food Poisoning: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. फूड पॉइजनिंग से चलते पांच लोगों की जान चली (Narayanpur Food Poisoning) गयी. यहाँ एक छट्ठी समारोह का खाना लोगों की मौत की वजह बन गया.

Narayanpur Food Poisoning
Narayanpur Food Poisoning: नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. फूड पॉइजनिंग से चलते पांच लोगों की जान चली (Narayanpur Food Poisoning) गयी. यहाँ एक छट्ठी समारोह का खाना लोगों की मौत की वजह बन गया. दरअसल, छट्टी कार्यक्रम में खाना खाने के बाद कई बच्चों और ग्रामीणों की तबीयत खराब हो गयी. बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गयी.
फूड पाइजनिंग 5 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक़, घटना नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में ग्राम पंचायत डूंगा के गोट गांव की है. यहाँ छट्ठी समारोह के सामूहिक भोज का खाना खाने के बाद फूड पाइजनिंग से मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि कई ग्रामीण और बच्चे गंभीर रूप से बीमार हैं.
छठी कार्यक्रम में खाना खाने के बाद बिगड़ी तबियत
दरअसल, गोट गांव में एक ग्रामीण के यहाँ छठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें पुरे गाँव खाना खाने पहुंचे थे. खाना खाने के बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी. उन्हें उल्टी, दस्त, चक्कर आने की समस्या होने लगी. देखते ही देखते हालत गंभीर हुई और मौत हो गयी.
स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गाँव
इस घटना के बाद गाँव में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है. नारायणपुर और बीजापुर से स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव भेजा गया है. जिनकी हालत बेहद गंभीर है उन्हें इलाज के लिए बीजापुर के भैरमगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही ग्रामीणों को उचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं.
घटना की जांच जारी
मामले को लेकर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाई ने बताया कि, स्वास्थ्य टीम घटनास्थल पर इलाज कर रही है. प्रारंभिक जांच में फूड पाइजनिंग की बात सामने आयी है. भोजन के सैंपल फूड लैब में परीक्षण को भेजा गया है. टीम जांच कर रही है मृतकों ने क्या खया था जिससे तबियत बिगड़ी. अभी कितनो की मृत्यु हुई है स्पष्ट नहीं है स्वास्थ्य टीम के आने के मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि हो सकेगी.
