Begin typing your search above and press return to search.

Mystery of Bhatgaon: भूतिया पंचायत, छत्तीसगढ़ के इस गांव में सरपंच बनना मौत को न्योता देने जैसा, 12 साल में 4 सरपंचों की रहस्यमयी मौत

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के समीप एक ऐसा गांव हैं। जहां सरपंच पद को लेकर लोगों के मन में डर का महौल है। इस गांव में पिछले 12 वर्षों के भीतर 5 सरपंच बदले जा चुके हैं, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है और एक को पद से हटना पड़ा। इस सिलसिले ने गांव में दहशत और कई तरह की आशंकाओं को जन्म दे दिया है।

फाइल फोटो
X

Mystery of Bhatgaon: भूतिया पंचायत, छत्तीसगढ़ के इस गांव में सरपंच बनना मौत को न्योता देने जैसा, 12 साल में 4 सरपंचों की रहस्यमयी मौत

By Supriya Pandey

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के समीप एक ऐसा गांव हैं। जहां सरपंच पद को लेकर लोगों के मन में डर का महौल है। इस गांव में पिछले 12 वर्षों के भीतर 5 सरपंच बदले जा चुके हैं, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है और एक को पद से हटना पड़ा। इस सिलसिले ने गांव में दहशत और कई तरह की आशंकाओं को जन्म दे दिया है।


भटगांव, जो धमतरी जिला मुख्यालय से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, एक सामान्य ग्राम पंचायत की तरह कार्य करता है, जहां हर पांच साल में पंचायत चुनाव होते हैं। लेकिन यहां की सबसे असामान्य बात यह है कि जो भी व्यक्ति सरपंच बनता है, वह कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता।

पिछले पंचायत चुनाव (2020–2025) में जनता ने अजमेर सिंह को सरपंच चुना था। लेकिन दो साल बाद ही उनकी अचानक बीमारी से मौत हो गई। उपचुनाव में बोधन सिंह ध्रुव को सरपंच बनाया गया, जिनकी भी कुछ सप्ताह पहले बीमारी से मृत्यु हो गई।


इससे पहले 2015–2020 के कार्यकाल में मोहित देवांगन ने सरपंच पद पर रहते हुए अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा किया। लेकिन उससे पहले 2010–2015 में झनक राम देवदास सरपंच बने थे, जिनका 30 साल की उम्र में बीमारी से निधन हो गया। उसी कार्यकाल में उनकी जगह गिरवर देवदास को सरपंच बनाया गया, लेकिन वह भी कार्यकाल पूरा होने से पहले गंभीर रूप से बीमार पड़ गए और कार्यकाल समाप्त होते ही उनका भी निधन हो गया।

2005–2010 में चेतराम सरपंच थे, जिन्हें भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले के कारण धारा 40 के तहत पद छोड़ना पड़ा था। लगातार हो रही इन घटनाओं ने गांव में डर और रहस्य का माहौल बना दिया है। अब हालात यह हैं कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सरपंच पद के लिए कोई भी खुलकर दावेदारी करने को तैयार नहीं है। लोगों के मन में यह सवाल गूंज रहा है - क्या यह सिर्फ संयोग है या फिर भटगांव के सरपंच पद पर कोई अदृश्य साया मंडरा रहा है?

गांव में लोग कई तरह की आशंकाए जताते हैं, लेकिन खुलकर उसे कहते नहीं है, पर इतना जरूर है कि अब आगामी पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए दावेदारी करने लोगों में हिचक दिखाई दे रही है।

Next Story