Mungeli News: थ्रेसर में फंसने से युवक की दर्दनाक मौत, धान डालने के दौरान मशीन में गिरा, जेसीबी से निकाला गया शव
Mungeli News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. धान मिसाई के दौरान एक युवक की मौत हो गई. धान मिसाई करते समय युवक फिसलकर थ्रेसर मशीन में गिर गया और अंदर फंस (Mungeli Accident News) गया.

Mungeli News
Mungeli News: मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. धान मिसाई के दौरान एक युवक की मौत हो गई. धान मिसाई करते समय युवक फिसलकर थ्रेसर मशीन में गिर गया और अंदर फंस (Mungeli Accident News) गया. जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गयी. इस हृदय विदारक घटना से सभी का दिल दहल उठा है.
थ्रेसर मशीन में फंसने से युवक की मौत
घटना जिले के लोरमी नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-1 पुटुपारा का है. धान मिसाई के दौरान थ्रेसर मशीन की चपेट में आ गया जिससे अंदर फंसने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान पूर्व पार्षद धन्नु साहू के पुत्र महेंद्र साहू (30 वर्ष) के रूप में हुई है.
धान डालते समय मशीन में गिरा
जानकारी के मुताबिक़, मृतक महेंद्र साहू अपने खेत में धान मिसाई का काम कर रहा था. इसी बीच थ्रेसर में धान डालते समय उसका पैर फिसल गया और वो थ्रेसर मशीन में गिर गया. थ्रेसर मशीन में गिरते ही उसका पूरा शरीर थ्रेसर मशीन में जा फंसा. उसका शरीर पूरी तरह लहूलुहान हो गया और उसकी मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे को देख उड़े लोगों के होश
घटना की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे. हादसे की भयावहता देखकर लोगों के होश उड़ गए. युवक का शरीर मशीन में बुरी तरह फंस गया था जिसे निकालना संभव नहीं था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम पहुंची और जेसीबी की मदद से काफी मशक्कत के बाद युवक शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छा गया है.
