Mungeli News: मुंगेली में दर्दनाक हादसा! नहाने के दौरान नाले में डूबी दो बच्चियां, हुई मौत, गांव में पसरा मातम
Mungeli News: छत्तीसगढ़ मुंगेली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. नवरात्रि पर दो बच्चियों की दर्दनाक मौत (Mungeli accident news) हो गयी. दो बहाने नाले में डूब गयी. जिससे उनकी मौत हो गयी.

Mungeli News
Mungeli News: मुंगेली: छत्तीसगढ़ मुंगेली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. नवरात्रि पर दो बच्चियों की दर्दनाक मौत (Mungeli accident news) हो गयी. दो बहाने नाले में डूब गयी. जिससे उनकी मौत हो गयी.
दो बच्चियों की मौत
घटना मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र के चिरौटी गांव की है. मृघटना शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन हुई है. बच्चियो की पहचान 6 वर्षीय रबिया जोशी पिता अनूप जोशी और 7 वर्षीय अंगिता जोशी पिता संजय जोशी के रूप में हुई है. दोनों बच्चियां चचेरी बहने थे. दोनों की डूबने से मौत हो गयी.
नहाने के दौरान नाले में डूबे
जानकारी के मुताबिक़, 6 वर्षीय रबिया जोशी और 7 वर्षीय अंगिता जोशी अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ टेसवा नाले में नहाने गयी हुई थी. नहाने के दौरान दोनों बच्चियां फीसल गयी और गहरे पानी में चली गयी. दोनों बच्चियां पाने में डूब गयी. दोनों को डूबता देख उनकी सहेलियों ने शोर मचाया और आसपास के लोगों बुलाया.
दोनो की गयी जान
लोगों ने बच्चियों को पानी से बाहर निकाला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. दोनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी. बच्चियों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
गाँव में मातम पसरा
इस घटना के बाद से परिजनों का रो रोककर बुरा हाल है. वहीँ, नवरात्रि पर हुए इस हादसे में गाँव में मातम पसर गया है
