Begin typing your search above and press return to search.

Mungeli News: दोस्त निकले हैवान: हत्या कर शव को पत्थर से बांध नदी में फेंक दिया, चार आरोपी गिरफ्तार

Mungeli News: शादी में हुए मामूली विवाद के बाद चार युवकों ने अपने ही दोस्त को चिकन और शराब पार्टी के बहाने बुलाकर चाकू से वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को भारी पत्थर से बांधकर नदी में फेंक दिया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दोस्त निकले हैवान: हत्या कर शव को पत्थर से बांध नदी में फेंक दिया, चार आरोपी गिरफ्तार
X
By Radhakishan Sharma

Mungeli News: मुंगेली। दोस्तों ने पुरानी रंजिश में युवक की हत्या कर शव को पत्थर से बांधकर नदी में फेंक दिया। इधर युवक के घर नहीं पहुंचने पर स्वजन ने तलाश की। इसके बाद पूरे मामले की शिकायत लोरमी थाने में की। तब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक के चार दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर युवक का शव नदी से निकालकर पीएम कराया गया है। मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है।

एसपी भोजराम पटेल ने आज पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि संजय वर्मा निवासी डोंगरीपारा लोरमी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका बड़ा भाई दशरथ वर्मा उर्फ रमाशंकर(27) जून की रात घर से खाना खाकर निकला था और देर रात तक नहीं लौटा। फोन करने पर उसने बताया था कि वह अज्जू ठाकुर, चिंटू महरा और पवन के साथ है, लेकिन उसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया और वह लापता हो गया। पीड़ित ने आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि उसके भाई की कुछ दिन पहले अज्जू ठाकुर और साथियों से शादी समारोह के दौरान कहासुनी हुई थी। इसी पुरानी रंजिश के चलते चारों आरोपियों अजीत उर्फ अज्जू ठाकुर (19), गौतम उर्फ चिंटू महरा (19), पवन कुंभकार (21) और विवेक तिवारी (18) ने मिलकर दशरथ का अपहरण कर हत्या कर दी।

पुलिस को साइबर सेल के माध्यम से सूचना मिली कि दशरथ की हत्या कर उसका शव मनियारी नदी में फेंका गया है। इस पर एएसपी नवनीत कौर छावड़ा एवं डीएसपी नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर गहन जांच शुरू की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बाजारपारा लोरमी में चिकन और शराब पार्टी के दौरान उन्होंने दशरथ को बुलाकर पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज की। इसके बाद कंकालिन मंदिर के पीछे ले जाकर चबूतरे में मारपीट करते हुए अज्जू और पवन ने चाकू से उसके गले, सिर और माथे पर वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद चारों ने शव को तार और गमछे से बांधकर नदी किनारे पड़े भारी पत्थर को दशरथ के सीने से बांधा और नदी में फेंक दिया।

आरोपियों की निशानदेही पर मृतक के शव को मनियारी नदी से गोताखोरों की मदद से बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। वही मौके से खून लगे कपड़े व एक पुराना लोहे का चाकू भी नदी किनार झाड़ियों से बरामद कर जब्त किया गया है। इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 140(1),3(5),103(1),238 कायम कर आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

1. अजीत उर्फ अज्जू ठाकुर पिता गुलाब उम्र 19 वर्ष निवासी बाजारपारा लोरमी 2. गौतम उर्फ चिंटू महरा पिता काशी उम्र 19 वर्ष निवासी बाजारपारा लोरमी 3. विवेक तिवारी पिता रामनारायण उम्र 18 वर्ष निवासी बाजारपारा लोरमी 4. पवन कुम्भकार पिता विनोद उम्र 21 वर्ष निवासी कंकालिनपारा लोरमी

Next Story