Begin typing your search above and press return to search.

Mungeli News; CG Loksabha Chunav 2024: चुनावी प्रशिक्षण में अनुपस्थित 41 कर्मचारियों को कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

Mungeli News; CG Loksabha Chunav 2024: लोकसभा निर्वाचन की ट्रेनिंग से 41 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। इनकी अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर राहुल देव ने सभी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

Mungeli News; CG Loksabha Chunav 2024: चुनावी प्रशिक्षण में अनुपस्थित 41 कर्मचारियों को कलेक्टर ने जारी किया नोटिस
X
By Sandeep Kumar

Mungeli News मुंगेली। लोकसभा चुनाव की तैयारी में चुनाव आयोग के साथ प्रशासन कमर कसकर जुटी हुई है। इस दौरान कर्मचारियों को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर दिया जा रहा है। पर लापरवाह कर्मचारियों मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य के तेज चल रहा है ट्रेनिंग से भी नदारत रहते हैं। जिसे गंभीरता से लेते हुए मुंगेली जिले के कलेक्टर राहुल देव ने 41 अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है।

लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान दलों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण में अनुपस्थित 41 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए मतदान दल में ड्यूटी लगे अधिकारी-कर्मचारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान 41 अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थितों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेनका प्रधान ने बताया कि 02 से 04 अप्रैल तक और 06 अप्रैल को जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और ग्राम पंचायत करही के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित कुल 41 अधिकारी-कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story