Mungeli Murder News: युवक का अपहरण कर हत्या... दिनदहाड़े बैंक से उठा ले गए बदमाश, फिर पीट-पीट कर मार डाला, 5 आरोपी गिरफ्तार
Mungeli Murder News: छत्तीसगढ़ के मुंगेली में युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. उसकी अधमरा होने तक बेरहमी से पिटाई की गयी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो (Mungeli Murder Case) गई.

Mungeli Murder News: मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया. एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. उसकी अधमरा होने तक बेरहमी से पिटाई की गयी. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया और उसकी मौत हो (Mungeli Murder Case) गई. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
अपहरण के बाद युवक की हत्या
मामला जिले के जरहागांव थाने के बरेला गाँव का है. 26 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2:30 से 3:00 बजे बरेला स्थित पंजाब नेशनल बैंक में यह पूरी वारदात हुई है. मृतक की पहचान 21 वर्षीय राजकुमार धुरी के रूप में हुई है. जमीन विवाद के आपसी रंजिश के चलते मृतक राजकुमार धुरी का अपहरण कर लिया गया और फिर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक़, आरोपी संतोष साहू का मृतक के पिता बेनीराम धुरी के साथ जमीन ब्रिकी नही करने के नाम से आये दिन विवाद होता रहता था. घटना के 2 दिन पहले भी मृतक के पिता बेनीराम धुरी को आरोपियों ने जमीन को हमारे पास नही बेच रहे हो कहकर जान से मारने की धमकी दी थी.
आपसी रंजिश के चलते ली जान
26 दिसंबर को मृतक राजकुमार धुरी बिलासपुर से काम कर अपने ग्राम बरेला मे पंजाब नेशनल बैंक मे काम से आया था. उसी दौरान आरोपी जो पहले घात लगाए बैठे थे आये और बैंक उसका अपहरण कर लिया. उसे कार में बिठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर आरोपियों ने लाठी से जमकर पिटाई की. मारपीट के बाद अधमरा कर राजकुमार को अगली सुबह उसके घर के सामने छोड़कर भाग गए. परिजन घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
5 आरोपी गिरफ्तार
इसकी सूचना जरहागांव पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम कराया गया. परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर जरहागांव पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. प्राथमिक पूछताछ में पुरानी रंजिश की बात सामने आई. जिसके आधार पर फरार 5 आरोपियोे को गोरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार आरोपियों में संतोष कुमार साहू (56 वर्ष), पोमेश (27 वर्ष), सोनु राम साहू (45 वर्ष), उत्तम साहू (28 वर्ष) और समीर कोशले (19 वर्ष) शामिल है. सभी ने पूछताछ में अपने गुनाह कुबूल किया है. इन्होने मृतक का अपहरण कर मारपीट की जिससे मौत हुई. सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
