Begin typing your search above and press return to search.

Mukhymantri Naunihal Yojana: मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, जान लें आवेदन की अंतिम तिथि

Mukhymantri Naunihal Yojana: मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 रखी गई है.

Mukhymantri Naunihal Yojana:  मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, जान लें आवेदन की अंतिम तिथि
X
By Anjali Vaishnav

Mukhymantri Naunihal Yojana: रायपुर: श्रम विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। कलेक्टर जिला रायपुर के निर्देशानुसार श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों के अध्ययनरत बच्चों के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं।

ऐसे पंजीकृत श्रमिक, जिनके बच्चे अध्ययनरत हैं और जिन्होंने अभी तक योजना के लिए आवेदन नहीं किया है, वे शीघ्र ही श्रमेव जयते मोबाइल ऐप, श्रम विभागीय कार्यालय, नजदीकी श्रम संसाधन केंद्र अथवा नजदीकी च्वाइस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मंडल द्वारा स्पष्ट किया गया है कि 31 दिसंबर 2025 इस योजना के अंतर्गत आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि है। इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Next Story