Begin typing your search above and press return to search.

Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana: मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना में यहां बंद, सभी जिलों में मोबाइल मेडिकल यूनिट का हो रहा संचालन, जानिए कारण

Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना में से एक मुख्यमंत्री स्लम योजना का संचालन छत्तीसगढ़ के दूसरे बड़े शहर जिसे न्यायधानी कहा जाता है, बंद कर दिया गया है। बिलासपुर में योजना के बंद होने के चलते स्लम बस्तियों में रहने वालों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलना भी बंद हो गया है। सचिव जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी ने सांईराम टेक्नो मैनेजमेंट साल्यूसन प्रा.लि. को बंद करने के जो कारण बताए गए हैं, वह भी कम अचरज करने वाला नहीं है। बहरहाल छत्तीसगढ़ के बाकी शहरों में चलने वाली इस योजना को बिलासपुर में बंद कर दिया गया है।

Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana: मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना में यहां बंद, सभी जिलों में मोबाइल मेडिकल यूनिट का हो रहा संचालन, जानिए कारण
X
By Radhakishan Sharma

Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना में से एक मुख्यमंत्री स्लम योजना का संचालन छत्तीसगढ़ के दूसरे बड़े शहर जिसे न्यायधानी कहा जाता है, बंद कर दिया गया है। बिलासपुर में योजना के बंद होने के चलते स्लम बस्तियों में रहने वालों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलना भी बंद हो गया है। जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी ने सांईराम टेक्नो मैनेजमेंट साल्यूसन प्रा.लि. को बंद करने के जो कारण बताए गए हैं, वह भी कम अचरज करने वाला नहीं है। बहरहाल छत्तीसगढ़ के बाकी शहरों में चलने वाली इस योजना को बिलासपुर में बंद कर दिया गया है।

दरअसल सचिव जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी ने योजना के नियमित रूप से संचालन के लिए राज्य शहरी विकास अभिकरण से मार्ग दर्शन मांगा गया था, सचिव के पत्र के बाद अब तक योजना के संचालन के संबंध में कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन को लेकर विभागीय अफसरों की बेपरवाही भी समझ से परे है। राज्य शहरी विकास अभिकरण में फाइल दब गई या फिर दबा दी गई है यह तो अफसर और काम करने वाले बाबू ही बता सकते हें। बरहाल मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना को बिलासपुर में बंद कर दिया गया है। जाहिरतौर पर योजना के बंद होने का खामियाजा निचली बस्ती में रहने वाले लोग ही भुगतेंगे।

सांईराम टेक्नो मैनेजमेंट साल्यूसन प्रा.लि. ने पत्र में ये लिखा

सांईराम टेक्नो मैनेजमेंट साल्यूसन प्रा.लि. ने सचिव बिलासपुर अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी को जारी पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ प्रदेश में कुल 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन 01 नवंबर 2020 प्रारंभ किया गया है। जिसमें बिलासपुर अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी द्वारा 04 नग मोबाइल मेडिकल यूनिट के संचालन का दायित्व 01 नवंबर 2020 से हमारी फर्म सांईराम टेक्नो मैनेजमेंट साल्यूसन प्रा.लि. को दिया गया था। जिसमें फर्म द्वारा बीते 61 माह से संचालन कार्य सफलता पूर्वक किया जा रहा है।

5 दिसंबर 2025 को सेवा बंद करने जारी कर दिया है आदेश

05 दिसंबर 2025 के माध्यम से संबंधित 04 नग मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा के संचालन करने के लिए स्थगित कर दिया गया है। जबकि अन्य जिलों में प्रथम चरण में संचालित सभी मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालन निरंतर किया जा रहा है। सिर्फ बिलासपुर में ही 04 नग मोबाइल मेडिकल यूनिटों के संचालक को स्थगित किया गया है। उससे शहर के स्लम क्षेत्रों में रहने वाले जनमानस को इलाज कराने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त योजना मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना है, जिससे पूरे 61 माह में इन 04 मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन से कुल 42,7149 लाभार्थियों का इलाज एवं 41 प्रकार के जांच की सुविधा प्रदान करायी जा चुकी है।

उक्त योजना का अचानक से संचालन स्थगित करने से स्लम बस्तियों में निवास करने वाले गरीब, निसहाय व श्रमजीवी मजदूरों को इलाज व जांच की सुविधा न मिलने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा, सांथ ही सभी मोबाइल मेडिकल यूनिट में कार्यरत छत्तीसगढ़ के लोकल मेडिकल स्टॉफ का काम बंद हो जाने से भोजन व्यवस्था हेतु दर-दर भटकने की स्थिति हो गई हैं जो कॉफी दयनीय है।

अनुबंध के बाद भी नहीं दी सेवावृद्धि

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिटों के संचालन के संबंध में अवगत कराना चाहूंगा कि सचिव अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी जिला बिलासपुर (छ.ग.) एवं हमारी फर्म सांईराम टेक्नो मैनेजमेंट साल्यूसन प्रा.लि. के मध्य हुए द्विपक्षीय अनुबंध की कण्डिका 17 (1) में उल्लेखित "This Service Level Agreement Shall take effect on 01-09-2020 untill 30-08-2025 (05 Year). The period may be extended for another period of two years with the agreement of both parties after mutual negotiations." के तहत 05 वर्ष सेवा पूर्ण करने पश्चात 02 वर्ष के लिए सेवा वृध्दि करने का प्रावधान दिया गया है। अनुबंध की कण्डिका 17 (1) के अनुसार अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी बिलासपुर द्वारा संचालित 04 नग मोबाइल मेडिकल यूनिटो का संचालन 02 वर्ष के लिए सेवा वृध्दि किये जाने से शहर के स्लम बस्ती में निवास करने वाले गरीब, निसहाय व श्रमजीवी मजदूरों को इलाज व जांच की सुविधा निरंतर मिल सकेगा।

अर्बन पब्लिक सोसायटी बिलासपुर द्वारा संचालित 04 नग मोबाइल मेडिकल यूनिटों की सेवा हुए द्विपक्षीय अनुबंध के कण्डिका 17 (1) के तहत 02 वर्ष के लिए सेवा वृध्दि किये जाने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान करने की कृपा करें। जिससे स्लम बस्तियों में रहने वाले सभी मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ सुचारू रूप से मिलता रहे।

जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी का पत्र, जिसमें संचालन स्थगित करने का है आदेश

सचिव जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी ने साई राम टेक्नो मैनेजमेंट को जारी पत्र में कुछ इस तरह का आदेश दिया है। उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि बिलासपुर जिले में 01 नवंबर 2020 से साई राम टेक्नो मैनेजमेंट द्वारा बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में 04 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित हो रही है। आर.एफ.पी. के कंडिका क्र. 17 में उल्लेखित अनुबंध के अनुसार "This Service Level Argeement Shall take effect on 01- 09-2020 untill 30-08-2025 (05 Years). The period may be extended for another period of two years with the agreement of both parties after mutual negotiations." के तहत 05 वर्ष मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालन की अनुमति थी। इसके पश्चात इसे 02 वर्ष अतिरिक्त संचालन हेतु राज्य शहरी विकास अभिकरण से मार्ग दर्शन मांगा गया था जिसके संबंध में वर्तमान दिनांक तक दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। अतः शासन से आगामी आदेश प्राप्त होने तक प्रथम चरण के 04 मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन स्थगित किया जाता है। आदेश का पालन सुनिश्चित करें।

देखें आदेश




Next Story