Begin typing your search above and press return to search.

Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस, सुरेश चंद्राकर समेत चारों आरोपी भेजे गए जेल, 21 को अगली सुनवाई

Mukesh Chandrakar Murder Case:

Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस, सुरेश चंद्राकर समेत चारों आरोपी भेजे गए जेल, 21 को अगली सुनवाई
X
By Neha Yadav

Mukesh Chandrakar Murder Case: बीजापुर: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के आरोपी सुरेश चंद्राकर व तीन अन्य आरोपियों को बीजापुर कोर्ट में पेश कर वहां से चारो आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया हैं. मुकेश हत्याकांड में जांच पड़ताल कर रही एसआईटी की टीम क्राइम लोकेशन पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

मुकेश हत्याकांड के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर व महेंद्र रामटेके को बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया। यहां से सुरेश सहित चारों आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. आरोपियों पर हत्या व हत्या में सहभागिता की बीएनएस की धारा 103(1),238 (क),34, 61(2)(क),3(5) ओर 120(बी) लगाई गई है. अगली सुनवाई के लिए 21 जनवरी की तारीख दी गई है.

इधर आज एसआईटी की टीम जांच पड़ताल करने क्राइम लोकेशन पर पहुंची. टीम ने स्पॉट पर पहुंचकर हर एंगल से जांच पड़ताल की. टीम ने कुछ साक्ष्य व मुकेश का मोबाईल ढूढने उस सैप्टिक टैंक को भी तुड़वाया जहां से मुकेश का शव बरामद किया था. लेकिन वहां से मोबाईल नहीं मिला.

जानकारी के मुताबिक ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के जिस बाड़े में मुकेश की हत्या की गई. उस बाड़े में 17 कमरें बने हुए है. जिसमें 11 नम्बर के कमरे में मुकेश की हत्या कर शव को सैप्टिक टैंक में डाल दिया गया. अभी पुलिस ने 11 नम्बर के कमरे को सील कर रखा है और वहां एक बख्तरबंद गाड़ी के साथ सुरक्षाबलो की तैनाती की गई है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story