Begin typing your search above and press return to search.
MP Veerta Puraskar 2025: 15 अगस्त पर MP के 36 पुलिस अधिकारी होंगे सम्मानित, 12 को वीरता पदक, 8 को राष्ट्रपति मेडल
MP Veerta Puraskar 2025: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश पुलिस के 36 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित करने की घोषणा की गई है. जिसमे 12 अधिकारी को वीरता पदक मिलेगा जबकि 8 को राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित किया जायेगा.

MP Veerta Puraskar 2025
MP Veerta Puraskar 2025: भोपाल: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश पुलिस के 36 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित करने की घोषणा की गई है. जिसमे 12 अधिकारी को वीरता पदक मिलेगा जबकि 8 को राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित किया जायेगा.
इस सम्बन्द्द में अधिसूचना जारी की गयी है. जिसके अनुसार, इस साल कुल 65 पुलिस पदक वितरित किए जाएंगे. पुलिस वीरता पदक 12 पुलिस अधिकारी को मिलेगा. वहीँ, पुलिस विशिष्ट सेवा पदक 8 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को, जेल विभाग विशिष्ट पदक में एक, 2 कर्मचारियों को होमगार्ड विशिष्ट पदक मिलेगा. इसी तरह पुलिस सराहनीय सेवा पदक 32 पुलिस को मिलेगा. 5 को विशेष सराहनीय सेवा पदक, 4 को होमगार्ड सराहनीय सेवा पदक और एक को जीवन रक्षा पदक मिलेगा.
देखिये पूरी लिस्ट
Next Story
