Begin typing your search above and press return to search.

MP News: एक साथ तीन दोस्तों की मौत, खेलते-खेलते मौत के मुंह में समाए

MP News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, जिले के पलेरा थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा गांव से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. शनिवार दोपहर तीन बच्चे खेत की तलैया में डूब गए. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

MP News: एक साथ तीन दोस्तों की मौत, खेलते-खेलते मौत के मुंह में समाए
X
By Anjali Vaishnav

MP News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, जिले के पलेरा थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा गांव से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. शनिवार दोपहर तीन बच्चे खेत की तलैया में डूब गए. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

दरअसल पूरी घटना जवाहरपुराद गांव की है यह हादसा तब हुआ जब एक बच्चा गहरे पानी में चला गया और बाकी दो उसे बचाने के लिए पीछे कूदे, लेकिन वे भी नहीं बच सके. मृत बच्चों के नाम यश, नैन्स और संस्कार (12) हैं. तीनों एक ही गांव में रहते थे और अच्छे दोस्त थे. शनिवार को वे बिना किसी को बताए साइकिल से गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर खेत में बने एक छोटे तालाब में नहाने चले गए थे. वहां नहाते समय संस्कार अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा.

दोस्त को बचाने के लिए गई जान

संस्कार को डूबता देख उसके दोनों दोस्त यश और नैन्स भी घबरा गए और उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़े. लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि पानी कितना गहरा है. थोड़ी ही देर में तीनों बच्चे पानी में समा गए.

परिजनों को ऐसे हुआ शक

जब देर शाम तक बच्चे घर नहीं लौटे, तो परिजन परेशान हो गए. सबने मिलकर उनकी तलाश शुरू की. जब गांव के कुछ लोग तलैया के पास पहुंचे, तो वहां बच्चों के कपड़े और साइकिल रखे हुए मिले. यह देखकर सब समझ गए कि कुछ अनहोनी हो गई है. गांव वालों ने तुरंत तलैया में तलाश शुरू की. थोड़ी ही देर में बच्चों के शव पानी से बाहर निकाले गए. जिसे देखकर गांव में मातम छा गया. बच्चों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग भी इस घटना से बहुत दुखी हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पलेरा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. अभी तक कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे पांचवीं और छठवीं कक्षा के छात्र थे. वे अक्सर साथ में खेलते और पढ़ते थे. गांव के लोग उन्हें बहुत होशियार और मिलनसार बताते हैं.

Next Story