Begin typing your search above and press return to search.

MP Crime News: चाचा के हैवानियत की हदें पार! पहले फेंका तेजाब फिर जमीन में पटककर की ये शर्मनाक हरकत, जानिए क्या है पूरा मामला

MP Crime News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ में खेत की मेंढ़ को लेकर दो गुटों में विवाद इतना बढ़ गया कि चाचा ने अपनी बहु पर ही एसीड अटैक कर दिया, जिससे महिला बुरी तरह से झुलस गई जिसका इलाज जारी है.

MP Crime News: चाचा के हैवानियत की हदें पार! पहले फेंका तेजाब फिर जमीन में पटककर की ये शर्मनाक हरकत, जानिए क्या है पूरा मामला
X
By Anjali Vaishnav

MP Crime News: मध्यप्रदेश से रिश्तों को शर्मसार कर देने का मामला सामने आया है, जहां आपसी विवाद के चलते चाचा ने अपनी ही बहु के साथ शर्मनाक काम कर दिया पहले, चाचा नें बहु पर तेजाब फेंका इतना ही नहीं इसके बाद हैवान चाचा ने बहु को जमीन में पटककर घसीटा भी. फिलहाल पुलिस ने दोनो पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल पूरा मामला मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के पचौर थाना क्षेत्र का है, जहां दो पक्षों में पहले ही खेत की मेढ़ को लेकर विवाद चल रहा था, इसी बीच 15 अक्टूबर को पीड़िता खेत पर काम कर रही थी इसी दौरान वहां महिला का चाचा ससुर आ धमका और गाली-गलौज करने के बाद उसने महिला पर एसीड फेंक दिया.

पीड़िता ने लगाए ये आरोप

पीड़ित महिला ने अपने चाचा ससुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह खेत पर काम कर रही थी इसी दौरान वहां चाचा ससुर मन्नु पहुंचे और गाली-गलौज कर पत्थर फेंकने लगे जब महिला ने घटना का वीडियो बनाना चाहा तो चाचा ससुर के बेटों ने मारपीट शुरू कर दी.

इतना ही नहीं इसके बाद मन्नु और उसके दोनो बेटों की पत्नियां भी वहां पहुंची, और पीड़ित महिला के कपड़े फाड़ने की बात कही गई इसी दौरान चाचा ससुर महिला के पास गया और उसके कपड़े का नाड़ा तोड़ दिया. जमीन में पटककर घसीटा फिर तेजाब डाल दिया.

पीड़िता का इलाज जारी

एसीड अटैक से पीड़िता बुरी तरह झुलस गई, जिसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे शाजापुर रेफर कर दिया गया है जहां महिला का इलाज जारी है, फिलहाल महिला की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

बहरहाल पुलिस ने बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है, बता दें कि 6 लोगों पर महिला से मारपीट करने का आरोप है, पीड़ित महिला के भाई ने पुलिस पर सिर्फ मारपीट करने का मामला दर्ज करने का आरोप लगाया है, महिला के भाई का कहना है कि हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज होने चाहिए थे.

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story