Monsoon in Chhattisgarh: फिर लौटा मानसून, ठंड से पहले होगी बारिश, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश की चेतावनी की जारी...
Monsoon in Chhattisgarh: प्रदेश के रायपुर तथा सरगुजा संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक, जगदलपुर संभाग में अधिकतम तापमान सामान्य तथा शेष सभी संभागों में अधिकतम तापमान सामान्य रहे। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.1 तापमान 36.1 सी एआरजी डोंगरगढ़ में तथा सबसे कम न्यूनतम 19.7 डीग्री सेल्सीयस, एडब्लयूएस नारायणपुर में दर्ज किया गया...
Monsoon in Chhattisgarh रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड से पहले एक बार फिर से बारिश होने वाली है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो से तीन दिन के भीतर मौसम बदल सकता है। कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ झमाझम बरसात हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों ने जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है उनमें, सरगुजा, कोरबा, गौरेला, कबीरधाम, कोंडागांव, बस्तर, नारायणपुर, बीजापुर, सूकमा, मुंगेली, बिलासपुर, सरगुजा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, जशपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों मेें गरज-चमक और आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, 11 अक्टूबर को दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी उत्तर छत्तीसगढ़ से प्रारंभ हो गई है। मानसून वापसी की रेखा दरभंगा, हजारीबाग, पेंड्र्ा रोड, नरसिंहपुर, खरगांव, नंदुरबार, नवसारी, से होकर गुजर रही है। आज प्रदेश के कई जिलों में आकाश आंशिक मेघमय रहने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश 35 डीग्री सेल्सीयस औश्र 25 डीग्री सेन्सीयस रहने की संभावना है।
जानिए तापमान
लालपुर में 35.0, माना एयरपोर्ट 34,9, बिलासपुर 32.6, पेण्ड्र्ारोड 31.8, अम्बिकापुर 32.5, जगदलपुर 33.7, दुर्ग 33.2, राजनांदगांव 34.7 रहा।
छत्तीसगढ़ में बारिश के आंकड़े
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1174.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 12 अक्टूबर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2444.3 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 609.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 640.9 मिमी, सूरजपुर में 1167.8 मिमी, बलरामपुर में 1746.9 मिमी, जशपुर में 1076.0 मिमी, कोरिया में 1132.4 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1089.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 961.1 मिमी, बलौदाबाजार में 1189.5 मिमी, गरियाबंद में 1121.4 मिमी, महासमुंद में 974.9 मिमी, धमतरी में 1043.5 मिमी, बिलासपुर में 998.1 मिमी, मुंगेली में 1117.1 मिमी, रायगढ़ में 1117.0 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 734.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1223.6 मिमी, सक्ती 1063.2 मिमी, कोरबा में 1423.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1208.7 मिमी, दुर्ग में 658.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
कबीरधाम जिले में 929.8 मिमी, राजनांदगांव में 1130.1 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1243.2 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 860.4 मिमी, बालोद में 1200.4 मिमी, बस्तर में 1280.9 मिमी, कोण्डागांव में 1212.4 मिमी, कांकेर में 1430.1 मिमी, नारायणपुर में 1466.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 1559.0 मिमी और सुकमा जिले में 1699.3 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।