Monsoon in Chhattisgarh: आज भी होगी झमाझम बारिश, 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर सहित यहां गरज चमक के साथ बरसेंगे बादल...
Monsoon in Chhattisgarh:प्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश का दौर जारी है। पिछले एक सप्ताह से राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में धूप नहीं निकली है। बादल छाये हुये है और रूक-रूककर बारिश का दौर जारी है...
Monsoon in Chhattisgarh रायपुर। प्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश का दौर जारी है। पिछले एक सप्ताह से राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में धूप नहीं निकली है। बादल छाये हुये है और रूक-रूककर बारिश का दौर जारी है। इन सब के बीच रायपुर मौसम विभाग ने छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर, बलौदाबाजार में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होगी। इन जिलों के लिए के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, बस्तर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबंद, राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश अगले 24 घंटे के दौरान हो सकती है।
मौसम विभाग ने क्या कुछ कहा
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे बांग्लादेश के तटीय इलाकों और गंगीय पश्चिम बंगाल पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है। संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकते हुए औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। अगले 2 दिनों के दौरान इसके गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।
मॉनसून ट्रफ सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति के करीब है। अगले 4-5 दिनों के दौरान इसके सामान्य स्थिति के करीब बने रहने की संभावना है।
कतरनी क्षेत्र अब भारतीय क्षेत्र में लगभग 18°N में समुद्र तल से 5.8 और 7.6 किमी के बीच ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है।
जिले में अत्यधिक वर्षा होने के कारण जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय एवम अनुदान प्राप्त विद्यालयों और समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में आगामी तीन दिवस (दिनांक 28 एवं 29 जुलाई 2024 तक) अवकाश घोषित किया जाता है। समस्त शिक्षकगण, विद्यालयीन स्टॉफ एवं ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के लिए अवकाश लागू नहीं होगा।
अगले 24 घंटों के दौरान राज्यों का हाल
अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है।
केरल, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर भारत, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, सौराष्ट्र और कच्छ, तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है।