Begin typing your search above and press return to search.

MLA Sallery: विधायकों की पेंशन में हुई बढ़ोतरी: 25 हजार की जगह प्रति महीने मिलेगी इतनी राशि, देखें राजपत्र...

MLA Sallery- छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्यों के वेतन भत्ता व पेंशन को लेकर विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था। विधानसभा के अनुमाेदन के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने राजपत्र में प्रकाशन कर दिया है। विधायकों को वेतन के रूप में अब प्रति महीने 40 हजार रुपये मिलेंगे। विधायकों के वेतन में प्रति महीने 15 हजार रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है।

MLA Sallery: विधायकों की पेंशन में हुई बढ़ोतरी: 25 हजार की जगह प्रति महीने मिलेगी इतनी राशि, देखें राजपत्र...
X
By Radhakishan Sharma

MLA Sallery: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों के वेतन भत्ता तथा पेंशन संशोधन अधिनियम 2025 के सर्वसम्मति से पारित होने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने राजपत्र में प्रकाशित कर दिया है। राजपत्र में प्रकाशन के बाद से अब बढ़े हुए वेतन व भत्ता की पात्रता विधायकों को मिल गई है। राज्यपाल के आदेश पर उवप सचिव अनिल सिन्हा ने राजपत्र में प्रकाशन के साथ ही आदेश जारी कर दिया है।

उप सचिव अनिल सिन्हा के हस्ताक्षर से जारी राजपत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ विधान सभा सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन (संशोधन) अधिनियम, 2025 को भारत गणराज्य के 76 वें वर्ष में छत्तीसगढ़ विधानसभा द्वारा पारित किया गया है। यह अधिनियम छत्तीसगढ़ विधान सभा सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन (संशोधन) अधिनियम, 2025 कहलाएगा। 9 मई को उप सचिव अनिल सिन्हा के हस्ताक्षर से इसे राजपत्र में प्रकाशन किया गया है। राजपत्र में स्पष्ट किया गया है कि राजपत्र में इसके प्रकाशन की तारीख से इसे लागू कर दिया जाएगा।

राजपत्र में स्पष्ट किया गया है क छत्तीसगढ़ विधान सभा सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन अधिनियम, 1972 (क्र. 7 सन् 1973) की अनुसूची के कॉलम (4) की प्रविष्टि में 25,000 हजार रुपये प्रति महीने के स्थान पर अब विधायकों को 40,000 हजार रुपये प्रति महीने पेंशन का भुगतान किया जाएगा।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story