Begin typing your search above and press return to search.

MLA Abhay Mishra News: SP आधा महिला है और आधा पुरुष! कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, भरे मंच से IPS को कहा अर्धनारीश्वर

MLA Abhay Mishra News: कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने रीवा एसपी विवेक सिंह (Rewa SP Vivek Singh) को भरे मंच अर्धनारीश्वर कह दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

MLA Abhay Mishra News:  SP आधा महिला है और आधा पुरुष! कांग्रेस विधायक का विवादित बयान,
X

MLA Abhay Mishra News

By Neha Yadav

MLA Abhay Mishra News: रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा (Congress MLA Abhay Mishra) ने कुछ ऐसा कह दिया जो अब चर्चा का विषय बन गया है. कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने रीवा एसपी विवेक सिंह (Rewa SP Vivek Singh) को भरे मंच अर्धनारीश्वर कह दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो

क्या है मामला

दरअसल, मंगलवार को रीवा के अमर शहीद पद्मधर पार्क में कांग्रेस की न्याय सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने यह कार्यक्रम वोट चोरी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरने के लिए आयोजित किया था. जिसका इस कार्यक्रम में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित डेढ़ दर्जन कांग्रेस विधायक शामिल थे.

SP को बोला आधा महिला और आधा पुरुष

सभी नेता बारी - बारी से मंच पर भाषण दे रहे थे. इसी बीच भाषण के दौरान सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे बवाल खड़ा हो गया है. सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने भरे मंच से एसपी विवेक सिंह(Rewa SP Vivek Singh) को अर्धनारीश्वर कह दिया. अभय मिश्रा ने कहा, "रीवा एसपी आधा महिला और आधा पुरुष है. घर-घर में शराब बेची जा रही है. युवा नशीली दवाओं के शिकार हो गए हैं. जिले में अपराध बढ़ते जा रहे हैं. उनका एक ही काम है कि कुर्सी न बदल जाए. इसलिए बस राजेंद्र शुक्ला) की चरण वंदना करो और रीवा को जलने दो. इसके बाद उन्होंने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला पर भी निशाना साधा. आगे उन्होंने कहा, जिसकी इज्जत लूट लेनी हो लूट लो, जिसे गोली मारनी हो मार दो लेकिन उनकी इज्जत बची रहे. उन्होंने ये तक कहा, डिप्टी सीएम मिट्टी खाने वाला कीड़ा है वो सुबह दोपहर शाम जमीन खाते हैं.

सेमरिया विधायक अभय मिश्रा का ये विवादित बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनके विवादित बयान से मध्य प्रदेश की राजनीती में उबाल आ गया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story