Begin typing your search above and press return to search.

Mirzapur-Prayagraj Highway Accident: मिर्जापुर- प्रयागराज हाइवे पर दर्दनाक हादसा, महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 लोग घायल, CM साय ने जताया दुख

Mirzapur-Prayagraj Highway Accident: प्रयागराज हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. छत्तीसगढ़ से महाकुम्भ जा रही बोलेरो और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई.

Mirzapur-Prayagraj Highway Accident: मिर्जापुर- प्रयागराज हाइवे पर दर्दनाक हादसा, महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 लोग घायल, CM साय ने जताया दुख
X
By Neha Yadav

Mirzapur-Prayagraj Highway Accident: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आ रही है. मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. छत्तीसगढ़ से महाकुम्भ जा रही बोलेरो और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 19 घायल हो गए.

प्रयागराज भीषण सड़क हादसा

जानकारी के मुताबिक़, प्रयागराज के थाना मेजा क्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 2 बजे हुआ है. जहां मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर बस और और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. वहीं, हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में बोलेरो सवार 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि 19 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने सड़क दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी श्रद्धालुओं को अस्पताल पहुंचाया गया है. सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है. वहीँ, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है.

छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत

बोलेरो सवार सभी लोग छत्तीसगढ़ के बताये जा रहे हैं. सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे. श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ से संगम स्नान करने बोलेरो से आ रहे थे. इसी बीच यह हादसा हो गया. हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही जान चली गयी. मृतकों की पहचान ईश्वरी प्रसाद जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी जायसवाल, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ कुमार सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा, राजू साहू के रूप में हुई है.

मध्यप्रदेश के 19 लोग घायल

वहीँ, बस में सवार श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ के रहने वाले हैं. जो प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद वाराणसी जा रहे थे. बस सवार 19 श्रद्धालु घायल हो गए है. जिनका इलाज जारी है. फ़िलहाल पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जताया दुःख

प्रयागराज सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा," प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान के लिए जा रहे कोरबा जिले के श्रद्धालुओं से भरी वाहन के उत्तरप्रदेश के प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में दुर्घनाग्रस्त होने के कारण 10 श्रद्धालुओं के निधन की खबर से मन व्यथित है. कोरबा जिला प्रशासन को स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है. ईश्वर से दिवंगत श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति!"

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story