Minister Laxmi Rajwade News: महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Minister Laxmi Rajwade News: छत्तीसगढ़ की महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े(CG Minister Laxmi Rajwade) और उनके पति को जान से मारने की धमकी मिली है.

Minister Laxmi Rajwade News: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ की महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े(CG Minister Laxmi Rajwade) और उनके पति को जान से मारने की धमकी मिली है. साथ ही घोटाले के झूठे मामले में फंसा देने की धमकी दी गयी है. धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक़, महिला एवं बाल विकास मंत्री व सूरजपुर जिले के भटगांव की विधायक लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति ठाकुर राजवाड़े को जान से मारने की धमकी मिली है. साथ ही उन्हें करोड़ों रुपये के घोटाले के केस में फंसाने की धमकी दी गई है.
इस मामले में सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के बीजेपी नेता रवि यादव ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने बताया 21 अगस्त की शाम को कसकेला गांव के रहने वाले रविन्द्र यादव का नाम बताया है. बीजेपी नेता रवि यादव ने लिखित शिकायत में बताया, रविन्द्र यादव ने महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति को जान से मारने और 40 से 50 करोड़ रुपये के झूठे केस मए फंसाने की धमकी दी है.
इतना ही नहीं उसने मंत्री और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को गन्दी गालियां भी दी. जब उसे रोका गया तो वो कहने लगा मंत्री और उसका पति सामने आ जाये तो अभी जान से मार दूंगा. इसके बाद वो फरार हो गया. इस घटना के बाद से बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश फ़ैल गया और तत्काल कार्रवाई की मांग करने लगे.
इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी ने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
