Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: मेकाहारा अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर मरीज ने दी जान, अस्पताल परिसर और प्रबंधन में मचा हड़कंप

Raipur News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर एक मरीज ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि वह रेबीज की बीमारी से ग्रसित था, जिसका इलाज अस्पताल में जारी था। इस घटना के बाद से अस्पताल परिसर और प्रबंधन दोनों में हड़कंप मचा हुआ है।

Raipur News: मेकाहारा अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर मरीज ने दी जान, अस्पताल परिसर और प्रबंधन में मचा हड़कंप
X
By Chitrsen Sahu

Raipur News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर एक मरीज ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि वह रेबीज की बीमारी से ग्रसित था, जिसका इलाज अस्पताल में जारी था। इस घटना के बाद से अस्पताल परिसर और प्रबंधन दोनों में हड़कंप मचा हुआ है।

अस्पताल में रेबीज का चल रहा था इलाज

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर जिले के पंडरिया गांव का रहने वाला संतोष ध्रुव (38) को 21 जुलाई को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि उसे रेबीज की बीमारी थी, जिसके इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसका इलाज मेकाहारा अस्पताल के तीसरी मंजिल पर आईसोलेशन में चल रहा था। रविवार सुबह उसने मेकाहारा अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इस घटना में संतोष ध्रुव की मौत हो गई है।

परिसर और प्रबंधन दोनों में हड़कंप

मेकाहारा अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर युवक के आत्महत्या करने की खबर जैसे ही सामने आई, तो अस्पताल परिसर और प्रबंधन दोनों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मेकाहारा प्रशासन इस पूरे मामले को दबाने में लगा हुआ है। वहीं पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण मृतक के परिजनों को भटकना पड़ रहा है।

Next Story