Begin typing your search above and press return to search.

MDM School News :MDM में लापरवाही, दाल की जगह बच्चों को परोस रहे दाल पानी, डीईओ ने दिए जांच के आदेश, मेनू की कर रहे अनदेखी

MDM School News: एमडीएम के लिए राज्य सरकार ने मापदंड तय करने के साथ ही मेनू भी बना दिया है। इसके बाद भी एमडीएम में लगातार लापरवाही बरतने का मामला सामने आ रहा है।

MDM School News :MDM में लापरवाही, दाल की जगह बच्चों को परोस रहे दाल पानी, डीईओ ने दिए जांच के आदेश, मेनू की कर रहे अनदेखी
X
इमेज सोर्स- गूगल, एडिटेड बाय- NPG News
By Radhakishan Sharma

मनेंद्रगढ़।31 जनवरी 2026। एमडीएम के लिए राज्य सरकार ने मापदंड तय करने के साथ ही मेनू भी बना दिया है। इसके बाद भी एमडीएम में लगातार लापरवाही बरतने का मामला सामने आ रहा है। एमसीबी जिला मुख्यालय में इसी तरह के एक मामले में डीईओ ने जांच का आदेश जारी किया है। दरअसल एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित शासकीय प्राइमरी स्कूल में बच्चों को दाल की जगह दाल पानी परोसी जा रही है।

शासकीय प्राइमरी स्कूल में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था को लेकर गंभीर शिकायतें सामने आई है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को शासन द्वारा तय मापदंड व पोषणयुक्त मेनू के विपरीत घटिया भोजन परोसा जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों को दिए जाने वाले भोजन में दाल के नाम पर केवल दाल पानी दिया जाता है, जिसमें न तो दाल की मात्रा होती है और न ही पोषण का कोई मानक पूरा किया जाता है। शासन के निर्देशों का खुलकर अनदेखी की जा रही है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का कहना है कि उन्हें ठीक से भोजन नहीं दिया जाता और कई बार उनसे अपने खाने के बर्तन खुद साफ करवाए जाते हैं। बच्चों को दी जा रही गुणवत्ताविहीन भोजन को लेकर वार्डवासियों ने जिला प्रशासन को शिकायत सौंपी है। उन्होंने मांग की है कि एमडीएम में बरती जा रही लापरवाही और बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किए जा रहे खिलवाड़ की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच कराने और रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने जांच का निर्देश दिया है। डीईओ का कहना है जांच में शिकायत सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story