Begin typing your search above and press return to search.

MCB News: कलेक्टर ने ली कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक, जिले में अवैध शराब और नशे के कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई के दिए निर्देश

MCB News: MCB News: एमसीबी जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक रतना सिंह की उपस्थिति में कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

MCB News: कलेक्टर ने ली कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक,   जिले में अवैध शराब और नशे के कारोबार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई के दिए निर्देश
X
By Neha Yadav

MCB News: एमसीबी जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक रतना सिंह की उपस्थिति में कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने जिले में बढ़ते अवैध शराब और नशीले पदार्थों के व्यापार पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि अब किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अवैध कारोबार पर सख्त निगरानी के निर्देश

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन व्यक्तियों पर अवैध शराब, गांजा, अफीम, हेरोइन, ब्राउन शुगर, कोडीन आधारित सिरप या अन्य नशीली दवाओं के व्यापार का संदेह हो, उनके संबंध में विस्तृत जानकारी जमीन का विवरण, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पता एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि आदि तत्काल पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। साथ ही संदेहास्पद व्यक्तियों की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखते हुए सूचना प्राप्त होते ही त्वरित छापेमारी और कठोर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

विशेष अभियान और सीमा चौकसी

कलेक्टर ने मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, खोंगापानी, झगराखांड, नई लेदरी, खड़गवां और भरतपुर सहित सभी थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों, विशेषकर छत्तीसगढ़दृमध्यप्रदेश सीमा पर संयुक्त जांच दल की तैनाती, वाहनों की सघन तलाशी, रात्रि कालीन पेट्रोलिंग और निरंतर गस्त एवं निगरानी सुनिश्चित की जाए।

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी नगरीय निकाय एवं पंचायतों में नशा मुक्ति रैलियां, बैनर-पोस्टर प्रचार, जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने स्पोर्ट्स विभाग को भी इस अभियान में शामिल करने तथा मेडिकल स्टोर संचालकों को नशीली दवाइयाँ न बेचने की शपथ दिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नशा मुक्ति केंद्रों में दवाइयाँ और परामर्श सेवाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

पुलिस की कार्रवाई और समन्वय

पुलिस अधीक्षक रतना सिंह ने बताया कि जिले में अवैध शराब और ड्रग्स सप्लाई से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस, आबकारी, राजस्व एवं पंचायत विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।

कलेक्टर की चेतावनी और अपील

कलेक्टर ने चेतावनी दी कि यदि किसी थाना क्षेत्र में दोबारा अवैध शराब या नशीली दवाओं की गतिविधि पाई गई तो संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्रीय अधिकारी के विरुद्ध कड़ी जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अवैध कारोबार न केवल कानून के विरुद्ध है बल्कि समाज की जड़ों को कमजोर करने वाला अपराध है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि ऐसे तत्वों की संपत्ति एवं जमीन की जांच कर आवश्यक होने पर जब्ती की कार्रवाई की जाए। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या अवैध गतिविधि की सूचना पुलिस या कलेक्टर कार्यालय को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story