CG News: छत्तीसगढ़ से पीएमओ तक पहुंची चिट्ठी, मनरेगा के नए मॉडल पर वरिष्ठ BJP नेता मितुल कोठारी के सुझावों पर पीएमओ और मंत्रालय का संज्ञान
CG News: मनरेगा को नए आजीविका मॉडल में बदलने की तैयारी के बीच छत्तीसगढ़ BJP नेता मितुल कोठारी के सुझाव पीएमओ तक पहुँचे, मंत्रालय ने लिया संज्ञान।

नई दिल्ली/रायपुर। देश में मनरेगा योजना के नाम और काम करने के तरीके को बदलने पर चर्चा चल रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ बीजेपी के सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक मितुल कोठारी का नाम सामने आया है। मार्च 2025 में उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय यानी PMO को एक चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में उन्होंने कहा था कि मनरेगा को सिर्फ मज़दूरी तक सीमित नहीं रखा जाए, बल्कि गांव के लोगों की स्थायी रोज़ी-रोटी (आजीविका) से जोड़ा जाए, ताकि लोगों को लंबे समय तक फायदा मिल सके।
सरकार ने इस चिट्ठी पर ध्यान दिया। अगस्त 2025 में विकास आयुक्त कार्यालय ने बताया कि मितुल कोठारी के सुझावों को नोट कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित मंत्रालयों को भेज दिया गया है। इससे साफ होता है कि सरकार ने इन बातों को गंभीरता से सुना है।
मितुल कोठारी ने अपने सुझावों में यह भी कहा था कि मनरेगा के तहत मिलने वाले काम के दिन 100 से बढ़ाकर 125 दिन किए जाएं, ताकि गरीब और ग्रामीण परिवारों की आमदनी बढ़ सके। अब केंद्र सरकार भी मनरेगा को नए रूप में लाने की तैयारी कर रही है। प्रस्तावित योजना का नाम ‘विकसित भारत – गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ बताया जा रहा है, जिसमें 125 दिन काम देने की बात शामिल है।
बीजेपी से जुड़े लोगों का कहना है कि यह दिखाता है कि संगठन से जुड़े लोग सिर्फ राजनीति ही नहीं करते, बल्कि जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार तक अपनी बात भी पहुंचाते हैं। हालांकि सरकार ने किसी एक व्यक्ति को श्रेय नहीं दिया है, लेकिन इतना साफ है कि जमीनी सुझावों की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में रही है।
