Begin typing your search above and press return to search.

CG News: छत्तीसगढ़ से पीएमओ तक पहुंची चिट्ठी, मनरेगा के नए मॉडल पर वरिष्ठ BJP नेता मितुल कोठारी के सुझावों पर पीएमओ और मंत्रालय का संज्ञान

CG News: मनरेगा को नए आजीविका मॉडल में बदलने की तैयारी के बीच छत्तीसगढ़ BJP नेता मितुल कोठारी के सुझाव पीएमओ तक पहुँचे, मंत्रालय ने लिया संज्ञान।

CG News: छत्तीसगढ़ से पीएमओ तक पहुंची चिट्ठी, मनरेगा के नए मॉडल पर वरिष्ठ BJP नेता मितुल कोठारी के सुझावों पर पीएमओ और मंत्रालय का संज्ञान
X
By Ragib Asim

नई दिल्ली/रायपुर। देश में मनरेगा योजना के नाम और काम करने के तरीके को बदलने पर चर्चा चल रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ बीजेपी के सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक मितुल कोठारी का नाम सामने आया है। मार्च 2025 में उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय यानी PMO को एक चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में उन्होंने कहा था कि मनरेगा को सिर्फ मज़दूरी तक सीमित नहीं रखा जाए, बल्कि गांव के लोगों की स्थायी रोज़ी-रोटी (आजीविका) से जोड़ा जाए, ताकि लोगों को लंबे समय तक फायदा मिल सके।

सरकार ने इस चिट्ठी पर ध्यान दिया। अगस्त 2025 में विकास आयुक्त कार्यालय ने बताया कि मितुल कोठारी के सुझावों को नोट कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित मंत्रालयों को भेज दिया गया है। इससे साफ होता है कि सरकार ने इन बातों को गंभीरता से सुना है।


मितुल कोठारी ने अपने सुझावों में यह भी कहा था कि मनरेगा के तहत मिलने वाले काम के दिन 100 से बढ़ाकर 125 दिन किए जाएं, ताकि गरीब और ग्रामीण परिवारों की आमदनी बढ़ सके। अब केंद्र सरकार भी मनरेगा को नए रूप में लाने की तैयारी कर रही है। प्रस्तावित योजना का नाम ‘विकसित भारत – गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ बताया जा रहा है, जिसमें 125 दिन काम देने की बात शामिल है।

बीजेपी से जुड़े लोगों का कहना है कि यह दिखाता है कि संगठन से जुड़े लोग सिर्फ राजनीति ही नहीं करते, बल्कि जनता से जुड़े मुद्दों पर सरकार तक अपनी बात भी पहुंचाते हैं। हालांकि सरकार ने किसी एक व्यक्ति को श्रेय नहीं दिया है, लेकिन इतना साफ है कि जमीनी सुझावों की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में रही है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story