Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, सीएम साय, डिप्टी सीएम समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death: : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. उन्होंने कल यानी 26 दिसंबर 2024 को 92 साल की उम्र में दिल्ली स्थित एम्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. उ
Manmohan Singh Death: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. उन्होंने कल यानी 26 दिसंबर 2024 को 92 साल की उम्र में दिल्ली स्थित एम्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.
जानकारी के मुताबिक़, डॉ. मनमोहन सिंह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. 26 दिसंबर 2024 को घर पर ही उन्हें अचानक उनकी तबियत बिगड़ गयी. जिसके बाद उन्हें नई दिल्ली के AIIMS के इमरजेंसी वॉर्ड में एडमिट कराया गया था. रात करीब 8:06 बजे उन्हें एम्स लाया गया था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. एम्स ने रात करीब 9.51 बजे डॉ. मनमोहन सिंह को मृत घोषित कर दिया.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शोक व्यक्त किया
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर देश के कई बड़े नेताओं और हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री, प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. मनमोहन सिंह जी अर्थशास्त्र के उन दिग्गजों में से एक थे, जो देश के वित्त मंत्री, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर और योजना आयोग के प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों, उनके शुभचिंतकों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति!.
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जताया दुःख
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने लिखा, “भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिजनों एवं समर्थकों को संबल प्रदान करे.”
रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "देश के पूर्व प्रधानमंत्री और विद्वान अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह जी के निधन समाचार से व्यथित हूँ. वित्तमंत्री और प्रधानमंत्री जैसे पदों पर रहकर उन्होंने राष्ट्र की सेवा में जो योगदान दिया, उसे भुलाया नहीं जा सकता है. उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों व समर्थकों को धैर्य और संबल प्रदान करें.
भूपेश बघेल पहुंचे दिल्ली
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, " देश आपका आभारी रहेगा सर. इतिहास आपके योगदान से सदैव परिपूर्ण रहेगा. एक महान राष्ट्रकर्मी आज जीवन के अंतिम सफर पर हम सबसे विदा हो गए हैं. उनके व्यक्तित्व, योगदान और देशसेवा के लिए शब्द कम हैं. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का निधन बड़ी क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. ॐ शांति:" बता दें भूपेश बघेल बेलगावी (कर्नाटक) से दिल्ली के लिए निकला चुके हैं. वेडॉ मनमोहन सिंह जी के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. "