Begin typing your search above and press return to search.

मालगाड़ी डिरेलमेंट: 48 घंटे बाद बहाल हुआ ट्रैफिक, अप-डाउन लाइन पर दौड़ने लगी ट्रेनें...

Malgadi derailment: खोंगसरा व भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के डिरेलमेंट के कारण अप लाइन पर रेल पारिचालन बाधित हो गया था...

मालगाड़ी डिरेलमेंट: 48 घंटे बाद बहाल हुआ ट्रैफिक, अप-डाउन लाइन पर दौड़ने लगी ट्रेनें...
X
By NPG News

बिलासपुर। खोंगसरा व भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के डिरेलमेंट के कारण अप लाइन पर रेल पारिचालन बाधित हो गया था। 48 घंटे के भीतर अप लाइन को सामान्य कर दिया गया है। इस लाइन से ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह प्रारंभ हो गया है। गुरुवार की सुबह 11 बजे जैसे ही अप लाइन सामान्य हुआ,इसके कुछ ही देर बाद ट्रेनों का इस लाइन पर नियमित परिचालन रेलवे ने प्रारंभ कर दिया है। बता दें कि डिरेलमेंट के कारण अप लाइन पर बीते 48 घंटे से ट्रैफिक बंद था।

26 नवम्बर’ 2024 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर खोंगसरा एवं भनवारटंक स्टेशनों के मध्य एक मालगाड़ी के कुछ वैगनों का अप लाइन में पटरी से उतरने की घटना की वजह से खोंगसरा-भनवारटंक सेक्शन में बाधित रेल यातायात को बहाल किया गया है । इस मार्ग पर डाउन लाइन में सुधार कार्य पूरा कर 27 नवंबर’ 2024 को शाम 16.15 बजे डाउन लाइन को फिट दिया गया है एवं डाउन लाइन से अप एवं डाउन दोनों दिशाओं की रेल यातायात को संचालित किया जा रहा है । अप लाइन में रेस्टोरेशन एवं सुधार कार्य को भी पूरा कर लिया गया है।

0 27 नवंबर 2024 को शहडोल-बिलासपुर मेमू को कर दिया था रद्द

मालगाड़ी डिरलेमेंट के कारण 27 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 08747बिलासपुर-कटनी मेमू शहडोल स्टेशन से प्रारंभ किया गया था। गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल स्टेशन तक परिचालन की सुविधा दी गई थी। | इसी तरह गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर के मध्य रद्द कर दिया गया था।

0 रेल संरक्षा आयुक्त आज से प्रारंभ करेंगे जांच

6 नवम्बर 2024 को बिलासपुर मंडल के अंतर्गत बिलासपुर-अनूपपुर खंड के भनवारटंक में सुपर लांग हाल मालगाड़ी सं N/PCMC & N/TSWS के दुर्घटनाग्रस्त होने के संबंध में बीके मिश्रा, रेल संरक्षा आयुक्त (नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन), दक्षिण पूर्व सर्किल, कोलकाता को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। 29.11.2024 को 10 बजे से (इंडियन रेलवे एक्ट 1989, के सेक्शन 113 के अंतर्गत) एक वैधानिक जांच प्रारंभ करेंगे | यह जांच मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर कार्यालय में जांच समाप्त होने तक जारी रहेगी |

दुर्घटना एवं इससे संबंधित मामले के बारे में जानकारी रखने वाले तथा साक्ष्य प्रदान करने के इच्छुक कोई भी व्यक्ति जांच की तारीख को उपरोक्त स्थान पर साक्ष्य प्रदान कर सकते हैं अथवा रेल संरक्षा आयुक्त, दक्षिण पूर्व सर्किल, 14 स्ट्रांड रोड़, 12 वां तल, कोलकाता, 700001 के पते के अलावा ईमेल[email protected] के जरिए भी जानकारी देने की सुविधा दी गई है।

Next Story