Begin typing your search above and press return to search.

Mahtari Vandan Yojana: सनी लियोनी मामले में कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश, एफआईआर...

Mahtari Vandan Yojana: कलेक्टर हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को करने के निर्देश दिए।

Mahtari Vandan Yojana: सनी लियोनी मामले में कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश, एफआईआर...
X
By Sandeep Kumar

Mahtari Vandan Yojana: जगदलपुर। कलेक्टर हरिस एस ने महतारी वंदन योजना के ग्राम तालुर से संबंधित अनियमितता की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित के बैंक खाते को सीजकर वसूली की कार्यवाही करने तथा इस कार्य में संलग्न व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग ने रविवार को संबंधितों पर आवश्यक कार्यवाही भी किए।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मीडिया में दिखाये जा रहे समाचार महतारी वंदन योजना में सनी लियोन को मिल रहे हजार रुपए के समाचार के शिकायत प्राप्त हुई, जिसकी प्रारंभिक जांच से पता चला की उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदमाती जोशी के आईडी से रजिस्टर्ड हुआ है गहराई से जांच किए जाने पर पता चला की वीरेंद्र जोशी नामक व्यक्ति द्वारा इस संबंध में जो जालसाजी कर अवैधानिक तरीके से राशि का आहरण अपने खाते में किया जा रहा है संबंधित के विरुद्ध शासन के साथ धोखाधड़ी करने के अपराध में प्राथमिक की दर्ज कराई जा रही है। उसके बैंक खाते को होल्डकर वसूली की भी कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा संबंधित कार्यकर्ता और तत्कालीन पर्यवेक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही हैं।

महतारी वंदन योजना

यह योजना 2024 में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विवाहित महिलाओं को हर महीने ₹1,000 की सहायता प्रदान करना है।

योजना की प्रमुख विशेषताएं- हर महीने ₹1,000 की सहायता राशि, राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। केवल पात्र महिलाओं को योजना का लाभ मिलता है जो छत्तीसगढ़ की निवासी,आयु 21 वर्ष या अधिक,गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन, परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न हो।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story