Begin typing your search above and press return to search.

Mahasamund News: पेटी कांट्रेक्टर ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग...ठेकेदार की ओर से पेमेंट नहीं देने से था परेशान...सुसाइड नोट में लिखी ऐसी बात जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Train Ke Samne Lagai Chhalang: महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक पेटी कांट्रेक्टर ने ठेकेदारी की ओर से 57 लाख का पेमेंट नहीं करने से नाराज होकर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी (Train Ke Samne Lagai Chhalang)। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस इस ममाले की जांच में जुट गई है।

Mahasamund News: पेटी कांट्रेक्टर ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग...ठेकेदार की ओर से पेमेंट नहीं देने से था परेशान...सुसाइड नोट में लिखी ऐसी बात जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
X

Mahasamund News

By Chitrsen Sahu

Train Ke Samne Lagai Chhalang: महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक पेटी कांट्रेक्टर ने ठेकेदारी की ओर से 57 लाख का पेमेंट नहीं करने से नाराज होकर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी (Train Ke Samne Lagai Chhalang)। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस इस ममाले की जांच में जुट गई है।

जानिए आखिर क्यों उठाया आत्मघाती कदम

यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां एक पेटी कांट्रेक्टर ने ट्रेन के आगे कुदकर आत्महत्या की कोशिश की। इसके पिछे की वजह ठेकेदार की ओर से पेमेंट न करना है। ठेकेदार की ओर से पेमेंट नहीं देने से परेशान होकर उसने ये आत्मघाती कदम उठाया था। फिलहाल उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिवाली के बाद से नहीं किया था 57 लाख का पेमेंट

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित की पहचान लोकेश चंद्राकर के रूप में हुई है, जो कि बेमचा गांव का रहने वाला है। साथ ही वह रिश्ते में चाचा लगने वाले अविनाश चंद्राकर ठेकेदार के साथ पेटी कांट्रेक्टर का काम करता है। आरोप है कि अविनाश पर लोकेश के 57 लाख रूपए बकाया है। दिवाली के बाद से अविनाश ने लोकेश को पेमेंट नहीं किया था।

पेटी कांट्रेक्टर ने मालगाड़ी के सामने लगाई छलांग

निर्माण कार्य में लगे मटेरियल और मजदूरों को देने के लिए लोकेश के पास पैसे नहीं थे, लेकिन ठेकेदार की ओर से पेमेंट नहीं मिलने से वो परेशान था। इसी से परेशान होकर लोकेश मंगलवार को आत्महत्या करने बेलसोंडा रेलवे ट्रेक पर पहुंचा और मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। इस घटना में उसका दाहिना हाथ कट गया। गनिमत रही की उसकी जान बच गई।

सुसाइड नोट में लिखी ये बात

वहीं लोकेश ने आत्महत्या करने के लिए सुसाइड नोट भी लिखा था,जो पुलिस के हाथ लगी है। लोकेश ने नोट में लिखा कि किसी को न मृत्यु भोज कराना न कोई प्रोग्राम। मेरे अस्थियों के विसर्जन के लिए गुलशन को भेज देना और मेरे घर से कोई नहीं जाएगा। 57 लाख का हिसाब है जितना देना होगा चाचा दे देंगे। चाचा आप और आपके घर वाले अच्छे हैं। पैसा दो या न दो फोन तो उठा लेते। इधर पुलिस ने लोकेश के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Next Story