Begin typing your search above and press return to search.

Mahasamund News: बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को1473 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Mahasamund News: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली बी.एस.सी.नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन रविवार 14 जुलाई 2024 को जिला मुख्यालय में निर्धारित 5 परीक्षा केन्द्रां में पूर्वाह्न 10:00 से दोपहर 12:15 बजे तक किया जाएगा।

Mahasamund News: बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को1473 परीक्षार्थी होंगे शामिल
X

Bihar employment 

By Kapil markam

Mahasamund News: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली बी.एस.सी.नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन रविवार 14 जुलाई 2024 को जिला मुख्यालय में निर्धारित 5 परीक्षा केन्द्रां में पूर्वाह्न 10:00 से दोपहर 12:15 बजे तक किया जाएगा। इस परीक्षा में जिले के 1473 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

कलेक्टर प्रभात मलिक ने परीक्षा के सुचारू, निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार खाण्डे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार प्रवेश पत्र तथा उत्तरशीट में दिए गए फोटो एवं हस्ताक्षर के सूक्ष्म मिलान के लिए 03 सदस्यीय उड़नदस्ता का गठन किया गया है। जिमसें मोहित कुमार अमिला, नायब तहसीलदार, प्रमोद कन्नौजे व्याख्यात स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल नयापारा एवं डी.एन. जांगड़े सहायक कार्यक्रम समन्वयक, शिक्षा विभाग को उड़नदस्ता नियुक्त किए गए हैं।

इसी तरह परीक्षा केन्द्रां तक गोपनीय सामग्री पहुंचाने हेतु परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जिसमें महेन्द्र कुमार टंडन मंडल संयोजक सहा.आ.आदि.वि.वि. को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय मचेवा महासमुंद के लिए परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। श्री दीपक मंडावी जिला पंजीयक राजस्व को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय (कला संकाय भवन) मचेवा, श्री व्ही.पी. सिंह सहायक संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी को आशी बाई गोलछा आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद,नीलेश खाण्डे अधीक्षक सहा.आ.आदि.वि.वि. को शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय मचेवा महासमुंद एवं त्रिवेणी रात्रे सहायक परियोजना अधिकारी एनआरएलएम को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी मीडियम उच्चतर माध्यमिक शाला महासमुंद के लिए परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा से संबंधित परीक्षा केन्द्रों की फाइल व्यापम से प्राप्त करने श्री अजय कुमार राजा, सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय को सहायक समन्वयक अधीकृत किया गया है।


बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को1473 परीक्षार्थी होंगे शामिलबी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को1473 परीक्षार्थी होंगे शामिल


Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story