Begin typing your search above and press return to search.

Mahasamund News: भारत सरकार के संयुक्त सचिव अमिताभ कुमार शाह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का लिया जायजा...

Mahasamund News: भारत सरकार के संयुक्त सचिव अमिताभ कुमार शाह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का लिया जायजा...
X
By Sandeep Kumar

महासमुंद। भारत सरकार के संयुक्त सचिव अमिताभ कुमार शाह दो दिवसीय दौरे पर महासमुंद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचकर हितग्राहियों से रूबरू होकर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने शिविरों में लगे स्टॉल का अवलोकन करते विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से चर्चा की। शाह बुधवार को महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बेलटुकरी, अछोला तथा गुरुवार को बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम लमकेनी में आयोजित शिविर का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर प्रभात मलिक, जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, अनुविभागीय अधिकारी उमेश साहू एवं जनपद सीईओ मिषा कोशले मौजूद थे।

शाह ने शिविर में मोदी की गारंटी वाली प्रचार रथ का भी अवलोकन किया। कलेक्टर प्रभात मलिक ने बताया कि जिले में निर्धारित रूट के अनुसार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जो आगामी 26 जनवरी तक चलेगा। शिविरों में उज्ज्वला योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को फॉर्म भरवाए जा रहे हैं एवं उसका लाभ दिलाया जा रहा है। इसी तरह आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड भी शिविर के दौरान ही बनाए जा रहे हैं।

शाह ने स्टॉल अवलोकन के दौरान विभिन्न हितग्राहियों से चर्चा भी की। ग्राम लमकेनी में उड़ान महिला समूह के मानमोती से चर्चा की और उनके बैंक लिंकेज, लाभ, उत्पादन आदि की विस्तार से जानकारी ली। मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत समूह की मानमोती ने बताया कि उन्हें प्रतिमाह लगभग 12 से 15 हजार रुपए की आमदनी होती है। बैंक से उन्हें एक लाख रुपए का ऋण भी मिला है।

इसी तरह ग्राम बेलटुकरी में डेरहिन कोशले ने बताया कि उनको पहले डिलिवरी के लिए निजी अस्पताल जाना पड़ा लेकिन आयुष्मान कार्ड के कारण इलाज हो गया। इससे मुझे बहुत सहायता मिली। इसी तरह महिला समूह के ज्ञान बाई ने बताया कि उनका समूह 3 लाख लोन लेकर टेंट, सब्जी बाड़ी का अपना काम शुरू किया। आज वे स्वावलंबी है। उषाबाई ने बताया कि जब से उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस मिला है तब से जल्दी खाना बन जाता है। अब धुएं से मुक्ति मिली। इसी तरह उन्होंने ग्राम कनेकेरा व अछोला में भी हितग्राहियों से चर्चा की। शाह ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी शिविर के संबंध में जानकारी ली।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story