Begin typing your search above and press return to search.

Mahasamund Murder News: हाथ बांधा, घसीटा, मरते तक बरसाए लात घूंसे... चोरी के आरोप में ग्रामीण की पीट कर हत्या, सरपंच पति समेत 4 गिरफ्तार

Mahasamund Murder News:

Mahasamund Murder News: हाथ बांधा, घसीटा, मरते तक बरसाए लात घूंसे... चोरी के आरोप में ग्रामीण की पीट कर हत्या, सरपंच पति समेत 4 गिरफ्तार
X
By Neha Yadav

Mahasamund Murder News: महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया था. जहां लोगों ने चोरी के आरोप में एक ग्रामीण की पीट-पीटकर हत्या कर (Mahasamund Crime News) दी. उसे बांधकर लात-घूंसे, लाठियों से पीटा गया. ग्रामीण को इस कदर मारा गया कि उसकी तड़प - तड़पकर मौत हो गयी. मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

शमशान घाट से मिली थी ग्रामीण की लाश

मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र से करीब पांच किलोमीटर दूर ग्राम पतेरापाली का है. 26 अक्टूबर को ग्राम पतेरापाली के मुक्तिधाम में व्यक्ति की लाश मिली थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. जिसमे मारपीट की पुष्टि हुई है.

क्या है मामला

जांच करने पर मृतक की पहचान 50 वर्षीय कौशल सहिस के रूप में हुई. कौशल सहिस बागबाहरा विकासखंड के मोहबा का रहने वाला था. मृतक कौशल सहिस की केबल चोरी की आशंका में पीट पीटकर हत्या कर दी गयी थी. जानकारी के मुताबिक़, शनिवार सुबह पतेरापाली से करीब एक किलोमीटर दूर पटरी पार में कौशल सहिस को ग्रामीणों ने पकड़ा था.

चोरी के शक में ग्रामीण की पीट पीटकर हत्या

ग्रामीणों का आरोप था कौशल रेलवे पटरी के पास जलाए गए केबल से तांबे का तार निकाल रहा था. जिसके बाद ग्रामीणों ने कौशल को बांध दिया. और उसकी जमकर पिटाई की. उसे तीन घंटे तक बांधकर रखा गया. उसे छोड़ने के बदले में उससे 25 हजार रुपये की मांग की गयी. ग्रामीण उसे मारने लगे. कौशल उनसे छोड़ने की भीख मांगता रहा. लेकिन उन्होंने एक न सुनी और उसे लात घूसों से मारते थे. उसे इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. फिर ग्रामीण मुक्तिधाम के पास उसकी लाश फेंककर भाग गए.

चार आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस पूछताछ और सबूतों के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सरपंच जयसुधा चंद्राकर के पति हेमंत चंद्राकर (50), उनके भतीजे मनीष चंद्राकर, अंकित चंद्राकर और लोकेश चंद्राकर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियो के खिलाफ बीएनएस की धारा 127(7), 308(2) , 115(2), 105 , 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इनपर सदोष मानव वध और सामूहिक रूप से हत्या का केस भी है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story