Begin typing your search above and press return to search.

Mahasamund Crime News: प्रेमिका ने युवक को दी दर्दनाक मौत, पहले खाट से बांधा, पेचकस से फोड़ी आंखें फिर...

Mahasamund Crime News: बेमचा के बड़ी नहर में मिले अज्ञात लाश के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। शव की शिनाख्त प्राइवेट गार्ड के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर अपनी प्रेमिका के साथ रहता था। प्रेमिका ने अपने अपने बेटे के साथ मिलकर सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेत युवक की हत्या कर दी।

Mahasamund Crime News: प्रेमिका ने युवक को दी दर्दनाक मौत, पहले खाट से बांधा, पेचकस से फोड़ी आंखें फिर...
X
By Radhakishan Sharma

Mahasamund Crime News: महासमुन्द। जिले के ग्राम बेमचा की बड़ी नहर से मिला अज्ञात शव पुलिस के लिए शुरू में रहस्य बना हुआ था, लेकिन कुछ ही दिनों की सघन जांच और साइबर सेल की मदद से पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझा दी। मृतक की पहचान पिलेश्वर साहू (35 वर्ष), निवासी ग्राम पचेडा, थाना खल्लारी के रूप में हुई। सनसनीखेज खुलासे में सामने आया कि पिलेश्वर की हत्या उसकी प्रेमिका देवकी बघेल और उसके बेटे सुरेश बघेल ने मिलकर की थी।

कैसे खुली गुत्थी

8 सितंबर 2025 से पिलेश्वर अपनी ड्यूटी (रायपुर स्थित प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड का काम) पर नहीं गया था। 10 सितंबर को बेमचा नहर में एक अज्ञात शव मिला, जिसके चेहरे पर गंभीर चोटें थीं और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था। मृतक के गले और गुप्तांग पर भी चोट के निशान थे। डॉक्टर की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि यह हत्या का मामला है।

सायबर सेल और थाना महासमुन्द पुलिस ने 3 विशेष टीम बनाकर जांच शुरू की। इलाके में पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि बेमचा की रहने वाली देवकी बघेल पर पूर्व में पति की हत्या का मामला दर्ज हो चुका है और वह जेल से छूटकर बाहर आई थी। पुलिस ने शक की बुनियाद पर जब गहराई से जांच की तो पता चला कि पिलेश्वर अक्सर देवकी के घर आता-जाता था और पिछले कई दिनों से वहीं रह रहा था।

हत्या की रात का सच

9 सितंबर की रात पिलेश्वर देवकी के घर पहुंचा और शराब के नशे में विवाद करने लगा। यह स्थिति देवकी और उसके बेटे सुरेश को बेहद नागवार गुजरी। गुस्से में दोनों ने पिलेश्वर को खाट में रस्सी से बांध दिया। इसके बाद सुरेश ने सब्जी काटने वाले चाकू से उसका गला रेत दिया, जबकि देवकी ने पेचकस से आंख में वार किया।

आरोपियों ने शोर दबाने के लिए मुंह में कपड़ा ठूंसा और पहचान मिटाने के लिए चेहरे पर मुरूम का ढेला पटक दिया। सुरेश ने मृतक के गुप्तांग काट दिए। पिलेश्वर की मौत होने के बाद दोनों ने शव को घसीटकर पास की नहर में फेंक दिया और कपड़े व मोबाइल भी वहीं बहा दिए।

पुलिस की कार्रवाई और सबूत

पुलिस ने देवकी और सुरेश को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू, रस्सी, पेचकस और घटना के समय पहने गए खून से सने कपड़े जब्त किए।

मामले में धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूतों के साथ चार्जशीट पेश की जाएगी, ताकि उन्हें कठोर सजा मिल सके।

गिरफ्तार आरोपी

1. देवकी बघेल, पत्नी स्व. धनीराम बघेल, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम बेमचा, थाना महासमुन्द।

2. सुरेश बघेल, पिता स्व. धनीराम बघेल, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम बेमचा, थाना

Next Story