Mahasamund accident: भीषण सड़क हादसा, कार पलटी, एक ही परिवार के 3 की मौत, 3 घायल...
Mahasamund accident: छत्तीसगढ़ में आज का दिन हादसों से भरा रहा। बिलासपुर में भीषण सड़क हादसे के बाद महासमुंद में भी दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य घायल हो गये....

Mahasamund accident: महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और बच्ची शामिल है। घटना नेशनल हाईवे एनएच-53 में हुआ। कार सवार सभी लोग महारष्ट्र से झारखंड जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य घायल हो गये। कार सवार सभी एक ही परिवार के थे।
जानिए घटना कैसे हुई
जानकारी के मुताबिक, घटना पिथौरा थाना क्षेत्र के जामपाली के पास की है। झारखंड, धनबाद जिला के वासेपुर निवासी अफरोज खान अपने परिवार के छह लोगों के साथ महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले गये हुये थे। काम खत्म कर सभी वापस झारखंड अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान महासमुंद, जिला पिथौरा थाना क्षेत्र के जामपाली स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी स्विफ्ट कार पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब कार चालक ने गाय को बचाने के चक्कर में नियंत्रण खो दिया। कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलटी खाते हुये सीधे सड़क से नीचे गड्ढे में गिर गई।
तीन की मौत
इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से पिथौरा अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान डाॅक्टरों ने कार सवार शमा खान 36 वर्ष, जरीन खान 9 वर्ष और आतीश खान 19 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, कार सवार घायल अफरोज खान 45 वर्ष, सीबू खान 25 वर्ष और तीसरे घायल व्यक्ति को पिथौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तीनों ने उपचार के बाद छुट्टी ले ली। वहीं, मृतकों का उपचार के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल मामले में पुलिस द्वारा जाँच कार्रवाई की जा रही है।
