Mahadev Online Satta: महादेव सट्टा फेम प्रधान आरक्षक: पोस्टिंग कांकेर में, सक्रिय दूसरे जिले में, PHQ हुआ नाराज
Mahadev Online Satta: पुलिस मुख्यालय की नाराजगी के बाद कांकेर एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया। सिपाही का नाम महादेव सट्टा ऐप में आया है, जो दुबई में सौरभ चंद्राकर का आतिथ्य स्वीकार किया था।

रायपुर।31 जनवरी 2026: कांकेर जिले में प्रधान आरक्षक विजय कुमार पांडेय राजनांदगांव में सक्रिय थे। खुफिया चीफ़ अमित कुमार की नोटिस में इसकी गंभीर शिकायत आई। उन्होंने राजनांदगांव के अफसरों की जमकर क्लास लगाई। फिर कांकेर एसपी को भी झाड़ा, तुम्हारा सिपाही दूसरे जिले में गुल खिला रहा और तुम्हें पता नहीं। इसके बाद कांकेर एसपी निखिल राखेजा ने कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया।
पुलिस अधीक्षक, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर द्वारा जारी आदेश में लिखा है, प्रधान आरक्षक विजय कुमार पाण्डेय, डीसीबी/डीसीआरबी शाखा, पुलिस कार्यालय कांकेर को बिना किसी सूचना के कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय रक्षित केन्द्र कांकेर रहेगा तथा इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
जारी निलंबन आदेदश में एसपी ने लिखा है, निलंबित प्रधान आरक्षक विजय कुमार पाण्डेय, डीसीबी डीसीआरबी शाखा, पुलिस कार्यालय कांकेर के उपरोक्त कृत्य के संबंध में प्राथमिक जॉच कर प्रतिवेदन 07 दिवस भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
ED की जांच में यह सामने आया था कि सिपाही बिना अनुमति दुबई गया था और महादेव सट्टा के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर का आतिथ्य में वहां रहा था।
