Begin typing your search above and press return to search.

Maha Kumbh Special Train: महाकुंभ पहुंचना होगा आसान, छत्तीसगढ़ से चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी किया टाइम-टेबल

Maha Kumbh Special Train: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर दूसरे फेरे के लिए 01203/01204 नागपुर-दानापुर-नागपुर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की सुविधा छत्तीसगढ़ के दर्शनार्थियों को मिलेगी। रेलवे ने इसके लिए टाइमिंग जारी कर दी है।

Maha Kumbh Special Train: महाकुंभ पहुंचना होगा आसान, छत्तीसगढ़ से चलेगी स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने जारी किया टाइम-टेबल
X
By Neha Yadav

Maha Kumbh Special Train: बिलासपुर। महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़ के दौरान रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली एक फेरे के लिए 08 फरवरी, 2025 को नागपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 01203 नागपुर-दानापुर कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 09 फरवरी, 2025 को दानापुर से चलने वाली गाड़ी 01204 दानापुर-नागपुर कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली यह कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, घंसौर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, मिर्ज़ापुर, चुनार जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा दी जा रही है

कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 02 एसी टू कम एसी प्रथम, 01 एसी टू, 02 एसी टू कम एसी थ्री, 09 थ्री, एसी थ्री, 04 स्लीपर, 02 एसएलआरडी सहित 20 कोच के साथ चलेगी।

दर्शनार्थी समय पर दें ध्यान

01203 नागपुर-दानापुर कुभ मेला स्पेशल ट्रेन नागपुर 15.00 बजे रवाना होकर गोंदिया 16.55/17.00 बजे, बालाघाट 17.38/17.40 बजे, नैनपुर 19.33/19.35 बजे, घंसौर 20.03/20.05 बजे, जबलपुर 00.05/00.15 बजे, कटनी 01.20/01.25 बजे, मैहर 02.18/02.20 बजे, सतना 02.50/02.55 बजे, माणिकपुर 04.18/04.20 बजे, प्रयागराज छिवकी जंक्शन 06.20/06.25 बजे, मिर्ज़ापुर 07.25/07.27 बजे, चुनार जंक्शन 07.55/07.57 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन 10.15/10.25 बजे, बक्सर 11.24/11.26 बजे, आरा 12.11/12.13 बजे तथा दानापुर रेलवे स्टेशन 13.00 बजे पहुचेगी ।

इस पर ध्यान देना जरुरी

01204 दानापुर-नागपुर कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन दानापुर से 14.30 बजे रवाना होकर आरा 15.00/15.02 बजे, बक्सर 15.55/15.57 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन 18.30/18.40 बजे, चुनार 19.28/19.30 बजे, मिर्ज़ापुर 20.00/20.02 बजे, प्रयागराज छिवकी जंक्शन 21.25/21.30 बजे, माणिकपुर 00.13/00.15 बजे, सतना 01.25/01.30 बजे, मैहर 01.58/02.00 बजे, कटनी 02.45/02.50 बजे, जबलपुर 04.05/04.15 बजे, घंसौर 05.28/05.30 बजे नैनपुर 06.13/06.15 बजे, बालाघाट 07.27/07.30 बजे, गोंदिया 08.55/09.00 बजे तथा नागपुर 11.40 बजे पहुचेगी।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story