Begin typing your search above and press return to search.

Maha Kumbh 2025: माननीयों की गंगा में डुबकी: सीएम, स्पीकर सहित छत्तीसगढ़ के विधायक व सांसद जाएंगे प्रयागराज, स्पीकर ने लिखा ये पत्र....

Maha Kumbh 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के लिए 11 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इसके ठीक दूसरे दिन 13 फरवरी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व विधानसभाध्यक्ष डा रमन सिंह की अगुवाई में छत्तीसगढ़ के विधायक व सांसद गंगा में डुबकी लगाएंगे। स्पीकर डा रमन सिंह ने प्रदेश के विधायकों व सांसदों को पत्र लिखकर 13 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना होने की बात कही है। एनपीजी ने इस संबंध में पहले ही खबर प्रकाशित कर दिया था।

Maha Kumbh 2025: माननीयों की गंगा में डुबकी: सीएम, स्पीकर सहित छत्तीसगढ़ के विधायक व सांसद जाएंगे प्रयागराज, स्पीकर ने लिखा ये पत्र....
X
By Neha Yadav

Maha Kumbh 2025: रायपुर। चुनावी माहौल के बीच ही एनपीजी ने इस आशय का खबर प्रकाशित कर दिया था कि सीएम विष्णुदेव साय की अगुवाई में मंत्रिमंडल के सदस्य,विधायक व सांसद नगरीय निकाय चुनाव के बाद गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जाएंगे। विधानसभाध्यक्ष डा रमन सिंह ने प्रदेश के सांसदों व विधायकों को पत्र लिखकर 13 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना होने व गंगा स्नान की बात कही है।

विधानसभाध्यक्ष डा रमन सिंह ने प्रदेश के सांसदों व विधायकों का लिखे पत्र में कहा है कि तीर्थराज प्रयाग में गंगा-यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम तट पर आयोजित महाकुंभ सनातन भारत के सांस्कृतिक वैभव का सर्वोच्च प्रतीक है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से यूनेस्को ने इसे मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में सम्मिलित किया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाखों वर्षों से आयोजित हो रहे इस महानतम अनुष्ठान को इस बार और अधिक भव्य और दिव्य रूप में आयोजित किया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने हमारे छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभी सदस्यों को भी महाकुंभ के लिए प्रयागराज आमंत्रित किया है।

प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने प्रयागराज के पावन संगम तट पर छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के आवास भोजन आदि की निःशुल्क व्यवस्था भी की है. जिसकी प्रशंसा देश भर में हो रही है। मेरी यह इच्छा है कि विधानसभा के हम सभी सदस्यगण एवं छत्तीसगढ़ से लोकसभा सांसद व राज्य सभा सांसद इस महाकुंभ स्नान का पुण्य लाभ लें। आप सभी जनप्रतिनिधिगण के साथ एक-एक अतिरिक्त सदस्य जा सकते हैं।

आप सभी से आग्रह है कि 13 फरवरी 2025 (गुरुवार) को हम सभी प्रयागराज चलें। महाकुंभ में उपस्थित विश्व भर के लोगों को भारत की सनातन लोकतांत्रिक परंपरा का सुंदर परिचय कराने आपको संग चलने का विनम्र आमंत्रण देता हूँ।

एक एमपी व एमएलए को किया अधिकृत

सांसदों व विधायकों को लिखे पत्र में स्पीकर डा सिंह ने प्रयागराज जाने के संबंध में अपनी सहमति पत्र या फिर मोबाइल के माध्यम से सहमति के संबंध में दो दिन के भीतर जानकारी देने की बात कही है। छत्तीसगढ़ के सांसद, सांसद संतोष पांडेय मोबाइल नंबर 7000945449 से संपर्क कर अपनी सहमति के संबंध में जानकारी देंगे। विधायकों को बेलतरा के विधायक सुशांत शुक्ला मोबाइल नंबर9424173520 के माध्यम से जानकारी देने की बात कही है।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story