Begin typing your search above and press return to search.

Abhiram Das Maharaj: कुशालपुर के अभिराम दास महाराज महाकुंभ में बने जगतगुरु, वैदिक मंत्रों से किया गया पट्टाभिषेक

Abhiram Das Maharaj: छत्तीसगढ़ में कुशालपुर के अभिराम दास महाराज(Abhiramdas Maharaj) को प्रयागराज महाकुम्भ में जगतगुरु की उपाधि मिली है. राजधानी रायपुर के कुशालपुर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के अभिरामदास महाराज जगतगुरु भावानंद पीठाधीश्वर अभिराम देवाचार्य कहलाएंगे.

Abhiram Das Maharaj: कुशालपुर के अभिराम दास महाराज महाकुंभ में बने  जगतगुरु, वैदिक मंत्रों से किया गया पट्टाभिषेक
X
By Neha Yadav

Abhiram Das Maharaj: छत्तीसगढ़ में कुशालपुर के अभिराम दास महाराज(Abhiramdas Maharaj) को प्रयागराज महाकुम्भ में जगतगुरु की उपाधि मिली है. राजधानी रायपुर के कुशालपुर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के अभिरामदास महाराज जगतगुरु भावानंद पीठाधीश्वर अभिराम देवाचार्य कहलाएंगे.

राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज(Rajendra Das Devacharyaji Maharaj) ने अभिराम दास महाराज को प्रयागराज महाकुम्भ में जगतगुरु घोषित किया है. रामानंद चारों संप्रदाय, दिगंबर, निर्वाणी और निर्मोही अखाड़े व सभी द्वाराचायों की सहमति पर उनका वैदिक मंत्रों और पवित्र विधि से उनका पट्टाभिषेक किया गया.

अभिराम दास महाराज के धर्म के प्रचार-प्रसार, रक्षा और समाजहित में किए गए कार्यों के लिए में जगतगुरु की उपाधि दी गयी है. जिसके बाद से वो अब जगतगुरु भावानंद पीठाधीश्वर अभिराम देवाचार्य कहलाएंगे.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story