Begin typing your search above and press return to search.

Loksabha Chunav 2024: देखिए वीडियोः टिकिट के दावेदार का दर्द, हारमोनियम पर मुझे रास्ता दिखाओ भगवान, भजन गाकर गम किया हल्का

Loksabha Chunav 2024: छत्तीसगढ़ में कोई टिकिट मिलने से दुखी है तो कोई टिकिट कटने से तो कोई टिकिट न मिलने से। टिकिट कटने से दुखी एक दावेदार ने आज सुबह हारमोनियम पर दर्द भरे भजन का तान छेड़ा...मुझे दरिशा दिखाव भगवान, याने मुझे रास्ता दिखाए भगवान। बता दें, संघ की सिफारिश के बाद भी उन्हें नहीं मिली टिकिट

Loksabha Chunav 2024: देखिए वीडियोः टिकिट के दावेदार का दर्द, हारमोनियम पर मुझे रास्ता दिखाओ भगवान, भजन गाकर गम किया हल्का
X
By Sandeep Kumar Kadukar

Loksabha Chunav 2024: रायपुर, बिलासपुर। बिलासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकिट के लिए आधा दर्जन से अधिक प्रमुख दावेदारी थी। ये अलग बता है कि बिलासपुर सीट को अब साहू के लिए रिजर्व कर दिया गया और वही हुआ। लखनलल साहू, अरुण साव और अब तोखन साहू को मैदान में उतारा गया है। बहरहाल, दावेदारों में एक नाम अरुण पटनायक का भी था। उनके लिए संघ के कुछ बड़े नेताओं ने सिफारिश की थी। 29 फरवरी को दिल्ली में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में भी अरुण का नाम आया था। अरुण काफी ग्राउंड लेवल से आते हैं।

बचपन में पिता चले गए। मां रेलवे के स्कूल में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी कर बेटे को पाला पोसा। अरुण इस समय एक प्रायवेट यूनिवर्सिटी में डायरेक्टर पब्लिक रिलेशंस हैं। वे लंबे अरसे से बिलासपुर की मलिन बस्तियों में सुधार के काम कर रहे हैं। हर रविवार को उनके घर पर पर मलिन इलाकों के बच्चों की पाठशाला लगती है। उसमें भजन-किर्तन के साथ मानवीय मूल्यों की शिक्षा दी जाती है।

लोकसभा की टिकिट से पहले उनका राज्यसभा के लिए भी चर्चाएं थीं। कल लोकसभा की टिकिट का भी ऐलान हो गया। इससे झटका लगना स्वाभाविक है। आज रविवार है। सो, अरुण ने आज बच्चों के बीच दर्द भरे भजन...मुझे दरिशा दिखाव भगवान...याने मुझे रास्ता दिखाओ भगवान, गाकर अपना गम हल्का किया। आप भी सुनिये...


Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story