Begin typing your search above and press return to search.

लोहारीडीह बवालः जिस युवक की मौत को लेकर हुई थी हिंसा, उसकी हत्या कर लटकाई गई थी लाश, जमकर हुआ था बवाल

Loharidih Bawal: छत्तीसगढ़ के लोहारीडीह निवासी शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू की संदेहास्पद मौत की गुत्थी को बालाघाट और कवर्धा पुलिस ने सुलझा लिया है...

लोहारीडीह बवालः जिस युवक की मौत को लेकर हुई थी हिंसा, उसकी हत्या कर लटकाई गई थी लाश, जमकर हुआ था बवाल
X
By Sandeep Kumar

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के लोहारीडीह निवासी शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू की संदेहास्पद मौत की गुत्थी को बालाघाट और कवर्धा पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों ने ही मिलकर शिवप्रसाद उर्फ कचरू की हत्या की थी और फिर घटना को आत्महत्या दिखाने के लिए उसके शव को जंगल के एक पेड़ में लटका दिया था।

इस घटना के बाद लोहरीडीह में जमकर बवाल हुआ था। शिवप्रसाद की मौत से भड़के लोगों ने गांव के ही रघुनाथ साहू को जिम्मेदार मानकर उसके घर में आग लगा दी थी। आगजनी में रघुनाथ की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। इस हिंसा को सरकार ने गंभीरता से लिया और मामले में तत्कालीन एसपी को हटा दिया था। अब इस मामले में मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है। इन चारों ने ही मिलकर शिवप्रसाद की हत्या की थी और उसके शव को बालाघाट के बिरसा के जंगल में लटका दिया था।

जानिए घटनाक्रम

जानकारी के मुताबिक, 15 सितंबर 2024 को छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के ग्राम लोहारीडीह निवासी शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू की लाश मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के थाना बिरसा के ग्राम बिजटोला में एक पेड़ से लटकी मिली थी। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी और ग्रामीणों ने मृतक की हत्या का जिम्मेदार ग्राम लोहारीडीह के ही रघुनाथ साहू पर संदेह जताते हुए उसके घर पर आग लगा दिए। इस हमले के दौरान रघुनाथ के परिवार के सदस्यों को बचाने के लिए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया, लेकिन उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर जानलेवा हमला करते हुए। इस हमले में पुलिस बल ने अपनी जान की परवाह किए बिना रघुनाथ के परिवार को बचाने का प्रयास किया।

हालांकि, रघुनाथ साहू की आगजनी की घटना में जिंदा जलकर मौत हो गई, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने परिवार के अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना के दौरान ग्रामीणों के बीच शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती गांव में की गई थी, जिससे स्थिति को नियंत्रण में किया गया।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक झा (IPS) ने कबीरधाम पुलिस को बालाघाट पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर हत्या की गुत्थी सुलझाने के निर्देश दिए। कबीरधाम एसपी राजेश अग्रवाल और ASP पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के निर्देश में थाना रेंगाखार के पर्यवेक्षण अधिकार कृष्ण कुमार चंद्राकर उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा एवं टीम ने मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर मामले की बारीकी से जांच शुरू की।

बालाघाट जिले के एसपी नगेंद्र सिंह, ASP के एल बंजारे ने भी इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश बिरसा पुलिस को दिए। SDOP बैहर अरविंद शाह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बिरसा निरीक्षक रेवल सिंह बरदे, उप निरीक्षक अभिषेक तोमर व अपने टीम के साथ जांच प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसलिए की शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू की हत्या

जांच के दौरान पुलिस ने संदेही दिनेश कुमार और रोमन को पकड़ा गया था। कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि शिवप्रसाद उर्फ कचरू साहू उनके साहू समाज का अध्यक्ष था और इसी का फायदा उठाकर उसने उन्हें लगातार परेशान किया। शिवप्रसाद ने रघुनाथ साहू के खिलाफ उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज कराया था। इसके अलावा, शिवप्रसाद ने दिनेश साहू को पिछले साल विवाद के दौरान बुरी तरह से पीटा था और रोमन साहू के घर में आग लगा दी थी। समाज का अध्यक्ष होने के कारण दोनों को समाज से भी बाहर कर दिया था। लगातार वो अपने पद का दुरपयोग कर उन लोगों को परेशान कर रहा रहा।

दोनों संदेहियों ने बताया कि शिवप्रसाद की हरकतों से परेशान होकर उन्होंने शिवप्रसाद को जान से मारने की योजना बना ली थी। इस योजना के तहत ही अपने तीसरे साथी टेकचंद पटेल को शिवप्रसाद को अकेले में लाने के लिए कहा। प्लान के तहत ही टेकचंद ने शिवप्रसाद को दमोह थाना बिरसा बुलवाया।

ऐसे दिए हत्या को अंजाम

घटना के दिन शिवप्रसाद को एक सुनसान स्थान पर बुलवाया गया, जहां पर अन्य तीनों आरोपी पहले से मौजूद थे। जब शिवप्रसाद वहां पहुंचा तो दिनेश ने उसके सिर पर डंडा मारा, जिससे वह घायल हो कर गिर गया। इसके बाद, दिनेश और रोमन ने शिवप्रसाद को पकड़ लिया और उसके गले में गमछा डालकर कस दिया, जिससे वो बेहोश हो गया। बाद में तीनों ने मिलकर शिवप्रसाद की लाश को फांसी दिखाने के लिए पेड़ से लटकाने की योजना बनाई। इसके लिए उन्होंने पहले उसके शव को अपने कंधों पर उठाया तभी अचानक मृतक का मोबाइल बजने लगा। जब उन्होंने मोबाइल निकालने की कोशिश की तो लाश नीचे गिर गया। इसके बाद तीनों ने फिर से लाश को उठाया और पेड़ पर लटकाया, जिससे वह लटकने पर हाथ-पैर हिलाने लगा।

शिवप्रसाद के मरने की तसल्ली होने के बाद उसके मोबाइल को तोड़कर उसकी जेब में रख दिए और उसकी मोटरसाइकिल को लटकाने के स्थान से थोड़ी दूरी पर खड़ा कर वहां से फरार हो गए।

इस घटना के, सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके विरुद्ध हत्या, साजिश, और सबूत नष्ट करने के अपराध के तहत थाना बिरसा जिला बालाघाट मध्यप्रदेश में अपराध क्रमांक 201/2024 धारा 103(1), 238, 3(5), 61(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले की विस्तृत जांच जारी है, और दोनों राज्यों की पुलिस मिलकर इस मामले की विस्तृत छानबीन कर रही है।

आरोपी

1. दिनेश कुमार पिता रघुनाथ साहू, जाति तेली, निवासी ग्राम लोहारीडीह, थाना रेंगाखार, जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़।

2. रोमन पिता सनूकलाल साहू, जाति तेली, निवासी ग्राम लोहारीडीह, थाना रेंगाखार, जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़।

3. टेकचंद पिता सनूकलाल पटेल, जाति मरार, निवासी भेलवाटोला, थाना रेंगाखार, जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़।

4. राखीलाल पिता सुखराम हिरवाने, जाति तेली, निवासी बनाफरटोला, ग्राम रेलवाही, थाना बिरसा, जिला बालाघाट, मध्यप्रदेश।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story