Begin typing your search above and press return to search.

Koriya News: मंदिर से पूजा कर निकल रही गर्भवती के ऊपर गिरा पिलर, हुई मौत...

Koriya News: मंदिर से पूजा कर निकल रही गर्भवती महिला के ऊपर मंदिर का एक पिलर गिर गया। हादसे में गर्भवती महिला की मौत हो गई। मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा है जिसके तहत पुराने पिलरों को हटाया जा रहा है और नए पिलर लगाए जा रहे हैं। कार्य में सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने के चलते यह हादसा घटित हुआ।

Koriya News: मंदिर से पूजा कर निकल रही गर्भवती के ऊपर गिरा पिलर, हुई मौत...
X
By Radhakishan Sharma

Koriya News: कोरिया। कोरिया जिले के जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर अंतर्गत ग्राम सावांरावां में स्थित गायत्री मंदिर में पूजा करने बाद मंदिर से बाहर निकलते समय गर्भवती महिला के ऊपर पुरा पिलर अचानक गिर गया। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना पटना थाना क्षेत्र की है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिलोरा निवासी काजल देवांगन पति विनोद देवांगन उम्र 25 वर्ष अपने परिवार के साथ पास ही ग्राम सावांरावां स्थित गायत्री मंदिर पूजा पाठ करने गई हुई थी। पूजा पाठ करने के बाद परिवार के सभी सदस्य मंदिर परिसर से बाहर निकल गये वहीं काजल पीछे चल रही थी।

इसी दौरान जैसे ही काजल देवांगन मंदिर परिसर से बाहर निकल रही थी इसी दौरान परिसर में लगा पिलर अचानक उसके ऊपर गिर गया और गर्भवती महिला काजल उसकी चपेट में आ गई। महिला के ऊपर पिलर गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। तत्काल परिजनो ने घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना लेकर पहुँचे और चिकित्सको ने महिला का उपचार शूरू किया लेकिन गंभीर रूप से घायल गर्भवती महिला ने उपचार के दौरान दम तोड दिया।

जानकारी के अनुसार सावांरावां गायत्री मंदिर में निर्माण कार्य चल रहा था जिसके कारण पूर्व में बनाये गये पिलरो को गिराया जा रहा था लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण पिलर गिर गया और महिला उसकी चपेट में आ गई। यदि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता तो शायद उक्त दर्दनाक घटना घटित नहीं हो पाती। महिला की मौत से गांव में शोक व्याप्त है। पुलिस ने शव पंचनामा कार्यवाही करने के बाद शव का पीएम कराकर परिजनो को सौप दिया।

Next Story