CG Crime News: दो हत्या के बाद भी नहीं मिला सुकून; प्रेमी को थी मौत के घाट उतारने के तैयारी, इससे पहले पुलिस ने दबोचा
Korea Dubble Murder inside storie: कोरिया में पति-पत्नी को जलाकर मारने की जघन्य वारदात के मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मुख्य आरोपी मृतकों का दामाद ही है, जिसने वर्ष 2016 में उनकी बेटी से लव मैरिज किया था। आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी का अन्य किसी से अफेयर है। जिसके चलते वह पत्नी से मारपीट करते हुए शादी के बाद पत्नी के ऊपर किए गए खर्च के रूप में दस लाख रुपए की मांग करता था। सास– ससुर की हत्या के बाद आरोपी अपने साले और पत्नी के तथाकथित प्रेमी की भी हत्या करने वाला था।

CG Crime News
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बचरापोड़ी चौकी अंतर्गत बड़े साल्हीं गांव में 14 अक्टूबर को हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले में चौकाने वाले खुलासे हुए है। मामले में मृतक और मृतक की पत्नी की हत्या के मामले में उनके दामाद और उसके दो साथियों को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
आरोपी सास– ससुर की हत्या के बाद अपने साले और पत्नी के तथाकथित प्रेमी की हत्या करने वाला था। उससे पहले ही आरोपी और उसके दो साथियों को कट्टा और सात जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने 2016 में लव मैरिज की थी। इसके बाद उसे अपनी पत्नी के दूसरे जगह अफेयर चलाने का शक था। वह पत्नी से उस पर किए गए खर्च के एवज में दस लाख रुपए की मांग करता था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका आधा सर मुडा शहर में जुलूस निकाला है। मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का है।
कोरिया जिले के बचरापोड़ी चौकी अंतर्गत ग्राम बड़े साल्ही में 14 अक्टूबर की रात में रायराम केवट के घर में आग लगने की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी स्टाफ के साथ मौके पर रवाना हुए। घर के अंदर पूरी तरह से जल जाने से रायराम की मौत हो गई थी वहीं उसकी पत्नी पार्वती बाई आग में पूरी तरह झुलस चुकी थी,जिसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया। पत्नी पार्वती की भी दो दिनों बाद इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पर उसने अपने मृत्यु पूर्व मरणासन्न कथन में बताया था कि उसका कानपुरिहा दामाद आया था और उसी ने आग लगाया है।
इसके अलावा मृतकों की बेटी ने विवेचना के दौरान पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2016 में सुरेश ठाकुर उर्फ बबलू कानपुरिहा निवासी विनोबा नगर चौकी बालपुर थाना सिवाली जिला कानपुर देहात उत्तरप्रदेश से हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी पर शादी के बाद से वह एक युवक के साथ प्रेम संबंध का आरोप लगा उसके साथ मारपीट करता था। लगातार प्रताड़ना से तंग आकर उसने पति का साथ छोड़ दिया और अलग अकेले घर ले कर रहने लगी। पति के द्वारा लगातार पत्नी और उसके घर वालों से अपनी पत्नी के ऊपर खर्च किए गए रुपयों की एवज में दस लाख रुपए की मांग करता था। इसी रंजिश में सुरेश ठाकुर ने अपने साथी प्रदीप बैरागी के साथ मिलकर घटना दिनांक को घटना घटित की थी।
घटना को गंभीरता से ले आईजी दीपक झा ने कोरिया एसपी रवि कुमार कुर्रे को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। आईजी के निर्देश पर एसपी ने एडिशनल एसपी पंकज पटेल को अपने सुपरविजन में जांच करवा आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल एसपी पंकज पटेल के नेतृत्व में एसडीओपी राजेश कुमार साहू,बैकुंठपुर कोतवाली ,चौकी पोड़ी और साइबर सेल को मिलकर विशेष टीम का गठित किया गया। आरोपियों की पता तलाश कर गिरफ्तारी की गई।
इसके लिए लगातार 72 घंटों तक विवेचना की गई। घटना के बाद मृतक का दामाद सुरेश ठाकुर उर्फ कानपुरिया लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था। इसलिए मुख्य आरोपी और उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम को अलग अलग भागों में बांट कर फरार आरोपियों की पत्तासाजी हेतु राज्य के अलग अलग जिलों एवं राज्य के बाहर रवाना किया गया।
आरोपियों को पुलिस टीम मिले सुराग के आधार पर पीछा करते हुए कोरबा फिर महाराष्ट्र राज्य के नागपुर पहुंची। नागपुर जाकर पता चला कि आरोपी घटना के कुछ घंटे पूर्व ही अन्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए फिर से कोरिया की ओर रवाना हो चुके हैं। तब महाराष्ट्र के नागपुर से आरोपियों का पीछा करते हुए पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ राज्य वापस पहुंची।
कोरिया टीम द्वारा बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी गई। जिस पर एसएसपी रजनेश सिंह ने रतनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय राजपूत को टीम के साथ कोरिया की पुलिस टीम को सहयोग के लिए निर्देश दिए। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी सुरेश ठाकुर आरोपी प्रदीप बैरागी को रतनपुर एवं कटघोरा के मध्य से गिरफ्तार किया।
आरोपियों से पूछताछ में मुख्य आरोपी सुरेश ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2016 में उसकी शादी हुई थी उसे अपनी पत्नी का किसी अन्य युवक से अफेयर का शक था। उसकी पत्नी उसे 6 माह पहले छोड़कर चली गई थी। वह पत्नी और ससुराल वालों से पत्नी के ऊपर शादी के बाद किए गए खर्च का हिसाब मांगता था और जितने रुपए खर्च किए हैं, उसे देने के लिए कहता था।
इसी नाराजगी में घटना दिनांक को सुरेश ठाकुर ने अपने साथी प्रदीप बैरागी के साथ मिलकर सबसे पहले घटना को अंजाम देने के लिए खड़गवां के पास खाली जैरीकैन खरीदा था। उसके बाद खडगवां पेट्रोल पंप से ही जेरिकेन में पेट्रोल भरकर रात के अंधेरे में ससुराल गांव बड़े साल्ही अपने ससुर रायराम केवट के घर पहुंचे। यह मृतक के घर में दरवाजा न होने से प्रवेश कर सोते हुए अवस्था में रायराम केवट ऊपर पेट्रोल डालकर माचिस से आग लगा दिया। इस दौरान दूसरे कमरे में सो रही मृतक की पत्नी भी आग फैलने से जलने लगी जिसे देखकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
14 अक्टूबर को घटना कारित करने के बाद आरोपी ने 16 अक्टूबर को अपनी पत्नी को फोन कर अपने साले और पत्नी के तथाकथित प्रेमी को भी गोली मारकर हत्या की धमकी दी थी, जिसकी रिकॉर्डिंग पत्नी ने पुलिस को उपलब्ध करवाई है । इस घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी महाराष्ट्र के नागपुर से कोरिया आ रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने बताया कि घटना के बाद उसे सहदेव सूर्यवंशी पिता करण सूर्यवंशी ने अपने घर में छुपाया था। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए जंगल अंदर के गांव में अपने रिश्तेदार के घर भिजवाकर छुपा दिया। उनके कट्टा और कारतूस को भी सहदेव सूर्यवंशी ने छुपाया था,जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों से बरामद सामान
आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा एवं 07 नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया इसके अलावा आरोपियों द्वारा घटना के दौरान प्रयुक्त मोटर सायकल होण्डा लीवो क्रमांक UP77X 3746 को भी बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के पश्चात उन्हें आधा टकला कर शहर में जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है के नारे लगाते रहे।
गिरफ्तार आरोपी
01. सुरेश ठाकुर उर्फ बबलू उर्फ कानपुरिहा पिता स्व. राम भांकर उम्र 38 वर्ष निवासी विनोवा नगर चौंकी बालपुर थाना सिवाली जिला कानपुर देहात उत्तर प्रदेश हा० मु० खड़गवां कोलपारा थाना खड़गवां जिला एमसीबी (छ.ग.)
02 प्रदीप बैरागी पिता स्व. हरि दास उम्र 25 वर्ष जाति पनिका निवासी ग्राम सेमर खापा पटेल मोहल्ला थाना व जिला मण्डला म.प्र.
03. सहदेव सूर्यवंशी पिता करण साय सूर्यवंशी उम्र 37 वर्ष निवासी ठगगांव छुहाईपारा थाना खड़गवां जिला एमसीबी (छ.म.)
सुरेश ठाकुर ट्रक चलाने का काम करता था इस दौरान प्रदीप बैरागी खलासी का काम करता था तभी दोनों की जान पहचान और दोस्ती हुई थी। दोनों सहदेव सूर्यवंशी के साथ शराब पीते थे। इसलिए तीनों में दोस्ती थी। इसीलिए बाकी दोनों ने सुरेश ठाकुर की मदद की थी।
