Korba Tahsildar News: मसाज कराने पहुंचे तहसीलदारों की पिटाई! नशे में धुत युवकों ने की मारपीट, सिर फूटा - हाथ पैर में आयी गंभीर चोट
Korba Tahsildar News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है. यहां कुछ युवकों ने नायब तहसीलदारों के साथ मारपीट की है. नशे में धुत युवकों ने 2 नायब तहसीलदारों को खूब पीटा. उन्हें इस कदर पीटा कि उनके सिर में गंभीर चोटें (Korba Tehsildar Maarpeet News) आईं.

Korba Tahsildar News
Korba Crime News: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है. यहां कुछ युवकों ने नायब तहसीलदारों के साथ मारपीट की है. नशे में धुत युवकों ने 2 नायब तहसीलदारों को खूब पीटा. उन्हें इस कदर पीटा कि उनके सिर में गंभीर चोटें (Korba Tehsildar Maarpeet News) आईं. वहीँ मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
तहसीलदारों से मारपीट
मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है. आदर्श नगर स्थित राजेश ब्यूटी पार्लर (सैलून)में मारपीट की घटना हुई है. यहाँ नशे में धुत 6 युवकों ने दीपका तहसीलदार अमित केरकेटा और हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानु से मारपीट की. उन्हें बेरहमी सी पीटा.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक़, 11 नवम्बर मंगलवार रात करीब 9 से 10 बजे के बीच यह घटना हुई है. मंगलवार रात को दीपका तहसीलदार अमित केरकेटा और हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानु दोनों राजेश ब्यूटी पार्लर गए हुए थे. दोनों अलग-अलग स्कॉर्पियो वाहन से पार्लर गए हुए थे. दुकान के बाहर खड़ा किए हुए थे.
नशे में धुत युवकों ने की मारपीट
इसी बीच कुछ युवक आये गाड़ी पार्किंग को लेकर तहसीलदार के ड्राइवर से विवाद करने लगे. तहसीलदार ने युवकों को समझाने की कोशिश की. लेकिन नशे में धुत वो उलटा तहसीलदारो से बहस करने लगे. देखते देखते विवाद बढ़ गया. इसके बाद उन्होंने दोनों तहसीलदार के साथ मारपीट की. नशे की हालत में तहसीलदारो को खूब पीटा. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. दोनों तहसीलदारों को सिर में गंभीर चोटें आई है.
चार आरोपी हिरासत में अन्य की तालाश जारी
मामले में तहसीलदार अमित केरकेटा और हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानु ने कुसमुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस टीम ने एफआईआर दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए युवकों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ जारी है. जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
