Begin typing your search above and press return to search.

Korba Suspended News: दो सब इंजीनियर और स्वच्छता निरीक्षक निलंबित: पशु ट्राली में मुख्यमंत्री और मंत्रियों की कट आउट पोस्टर ढोने का आरोप...

Korba News: पशु ट्राली में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कट आउट पोस्टर ढोने के मामले में नगर निगम कोरबा के दो उप अभियंता और एक स्वच्छता निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया।

nilambit
X
By Radhakishan Sharma

Korba News: कोरबा। राज्योत्सव के दौरान ट्रैक्टर ट्राली में मुख्यमंत्री और मंत्रियों की कट आउट पोस्टर ढोने के मामले में दो उप अभियंता और एक स्वच्छता निरीक्षक को निलंबित किया गया है। बता दे निलंबन से पहले सभी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था।

राज्योत्सव का मुख्य आयोजन एक नवंबर को राजधानी रायपुर में किया गया था। जबकि जिलों में दो नवंबर से चार नवंबर तक जिलों में राज्योत्सव का आयोजन किया गया था। कोरबा में आयोजन की तैयारियों के दौरान पशु पकड़ने वाले निगम के काऊ कैचर में मुख्यमंत्री और मंत्रियों की कट आउट पोस्टर ढोया गया। इसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसके बाद मामले में हड़कंप मच गया था। लोगों और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने इसकी जमकर भर्त्सना की।

वही निगम कमिश्नर डॉक्टर आशुतोष पांडे ने इस मामले में एक्शन लेते हुए उप अभियंता अभय मिंज,अश्वनी दास और स्वच्छता निरीक्षक रवींद्र थवाईत को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा था। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर तीनों को निलंबित कर दिया गया।

Next Story