Korba Suicide News: पत्नी की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका पति, तनाव में आकर की आत्महत्या, जहर खाकर दी जान
Korba Suicide News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जिले में जहाँ एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) ने आत्महत्या कर (Bilaspur Suicide News) ली. वही, कोरबा जिले से सुसाइड का मामला सामने आया है. पत्नी की मौत के बाद बुजुर्ग पति ने आत्महत्या कर (Korba Suicide News) ली. बुजुर्ग पति ने नशे की हालत में जहर खाकर जान दे दी.

Korba Suicide News: कोरबा: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जिले में जहाँ एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) ने आत्महत्या कर (Bilaspur Suicide News) ली. वही, कोरबा जिले से सुसाइड का मामला सामने आया है. पत्नी की मौत के बाद बुजुर्ग पति ने आत्महत्या कर (Korba Suicide News) ली. बुजुर्ग पति ने नशे की हालत में जहर खाकर जान दे दी.
बुजुर्ग ने की आत्महत्या
मामला उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पताढ़ी का है. यहाँ एक बुजुर्ग पति ने पत्नी की मौत से दुखी होकर जान देदी. बुजुर्ग पति ने नशे की हालत में जहर खाकर जान देदी. अपनी जिंदगी ख़त्म कर ली. बुजुर्ग को अस्पताल तो पहुंचाया गया इलाज के लिए लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका.
पत्नी की मौत के बाद रहता था दुखी
जानकारी के मुताबिक़, मृतक की पहचान 66 वर्षीय दुखीराम के रूप में हुई है. दुखीराम की पत्नी की तीन माह पहले मौत हो गई थी. पत्नी की मौत के बाद से दुखीराम दुखी रहता था. गुमसुम सा रहता था. वो किसी से बात नहीं करता था. दुखीराम शनिवार को काम से देर शाम घर लौटा. वह शराब के नशे में था. जिसके बाद उसने नशे की हालत में जहर खा लिया.
जांच में जुटी पुलिस
जैसे ही इसकी जानकारी वालों को लगी. बुजुर्ग़ को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. प्राथमिक जाँच में पता चला है पत्नी के वियोग में बुजुर्ग ने आत्महत्या की है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
