Begin typing your search above and press return to search.

Korba Road Accident: ट्रक ने स्कूटी सवार नाबालिग को कुचला, गुस्साई भीड़ ने दो वाहनों को जलाया, पुलिस पर पत्थर भी फेंके

Korba Road Accident: कोरबा और जशपुर जिले में नए साल के पहले दिन दो सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। कोरबा के दर्री में एक युवती की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने जमकर बवाल मचाया।

Korba Road Accident: ट्रक ने स्कूटी सवार नाबालिग को कुचला, गुस्साई भीड़ ने दो वाहनों को जलाया, पुलिस पर पत्थर भी फेंके
X
By Neha Yadav

Korba Road Accident: कोरबा। कोरबा और जशपुर जिले में नए साल के पहले दिन दो सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। कोरबा के दर्री में एक युवती की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने जमकर बवाल मचाया। भीड़ ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस पर जमकर पथराव भी किया। आग बुझाने आई दमकल की टीम को भी रोके रखा।


कोरबा से दर्री जाने वाले गेरवाघाट बायपास पर बुधवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को ठोकर मारी दी। इससे राताखार निवासी युवती की मौत हो गई। उसके साथ बैठा एक अन्य घायल हो गया। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने मौके पर ट्रक समेत एक अन्य मालवाहक में आग लगा दी। परिजन के पहुंचने पर घटना स्थल पर चक्काजाम कर दिया। नाराज भीड़ ने आग बुझाने पहुंची दमकल टीम को भी रोक लिया व आगे नहीं जाने दिया गया। पुलिस बल को देखकर भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पथराव भी किया। पुलिस अधिकारियों समेत बड़ी - संख्या में जवानों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है।

खड़ी ट्रक से टकराए, तीन की मौत

स्टेट हाईवे पर तपकरा थाना क्षेत्र के समडमा गांव के पास मंगलवार की रात 11 बजे सड़क पर खड़े ट्रक से बाइक सवार युवक टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हादसे में एक अन्य युवक घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे में मरने वाले वाले ग्राम खारीबहार निवासी एलेन्स तिर्की (18), ग्राम बांसझाल निवासी दीपसन टोप्पो (18) व रोहित चौहान (17) शामिल हैं। वहीं बासाझाल निवासी आदित्य बड़ा (18) की हालत नाजुक है। चारों युवक 31 दिसंबर का जश्न मनाने के लिए मंगलवार की शाम को तपकरा गए थे।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story