Begin typing your search above and press return to search.

Korba Police News: छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 दिन में 52 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Korba Police News: छत्तीसगढ़ में नए साल 2026 की शुरुआत से पहले पुलिस अलर्ट मोड पर है. कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Korba Police News
X

Korba Police News

By Neha Yadav

Korba Police News: कोरबा: छत्तीसगढ़ में नए साल 2026 की शुरुआत से पहले पुलिस अलर्ट मोड पर है. कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में कोरबा पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने 3 दिन में कुल 152 आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जिले में चलाया जा रहा "ऑपरेशन शांति" अभियान

जानकारी के मुताबिक़, कोरबा पुलिस जिले में कानून-व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने, आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चला रही है. जिसे “ऑपरेशन शांति” का नाम दिया गया है. नए साल के पहले कार्रवाई करते हुए कोरबा पुलिस ने तीसरे दिन, साल के आखरी से ठीक पहले भी ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रखते हुए 152 आरोपी गिरफ्तार किया है.

152 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने 3 दिन में कुल 152 आरोपी गिरफ्तार किया है. जिसमे 58 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमे 17 स्थायी वारंटी शामिल हैं. ये सभी आरोपी न्यायालय में पूर्व में जारी गिरफ्तारी वारंट के बावजूद लंबे समय से गिरफ्तारी से बचते हुए फरार चल रहे थे. जिन पर पुलिस ने लगातर निगरानी रखकर दबिश देकर गिरफ्तारी की है.

पुलिस ने कुल 152 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. इस अभियान के मानिकपुर चौकी,थाना कोतवाली एवं राजगामार चौकी द्वारा 10, 6 एवं 5 गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. दूसरी तरफ थाना कोतवाली एवं मानिकपुर चौकी द्वारा 5-5 स्थायी वारंट जारी किये गए हैं.

बता दें, कोरबा पुलिस द्वारा संचालित “ऑपरेशन शांति” का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना तथा आम नागरिकों में सुरक्षा बनाये रखना है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story