Begin typing your search above and press return to search.

Korba News: मासूम के सीने में फंसा सिक्का: जिला अस्पताल ने कर दिया रेफर, बीच रास्ते में हुई मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Sikka Fasne Se Maut: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 8 साल के मासूम की सीने में सिक्का फंसने से मौत हो गई। वहीं परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज नहीं कर पाने का आरोप लगाया है। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Korba News: मासूम के सीने में फंसा सिक्का: जिला अस्पताल ने कर दिया रेफर, बीच रास्ते में हुई मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
X

Korba News

By Chitrsen Sahu

Sikka Fasne Se Maut: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 8 साल के मासूम की सीने में सिक्का फंसने से मौत हो गई। वहीं परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज नहीं कर पाने का आरोप लगाया है। इधर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

बच्चे के सीने में फंसा दिखा सिक्का

यह पूरा मामला जिला अस्पताल चौकी क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मासूम के हाथ पैर ठंडे पड़ गए थे और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां एक्सरे में बच्चे के सीने में सिक्का फंसा दिखा। यह देखते ही डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया। इसके बाद परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दिया है।

अचानक बिगड़ी तबियत

मृतक शिवम के पिता ने बताया कि वे रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ के रहने वाले हैं और शिवम के कंधे में लगे चोट का इलाज कराने के लिए वह कोरबा के एक निजी अस्पताल में आए हुए थे। शिवम के इलाज के बाद वह गोढ़ी गांव में अपने परिवार के घर में रुके थे। शुक्रवार रात को अचानक शिवम के हाथ पैर ठंडे पड़ गए थे और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस

जिला अस्पताल में जब उन्होंने शिवम का एक्सरे किया तो उसके सीने में सिक्का फंसा हुआ मिला। इसके बाद डॉक्टर ने हाथ खड़े करते हुए कह दिया कि इसका इलाज यहां नहीं हो सकता, इसलिए उसे दूसरे अस्पताल में ले जाया जाए। इसके बाद परिजन उसे दूसरे अस्पताल में ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उसकी रास्तें में मौत हो गई। फिलहाल जिला अस्पताल चौकी प्रभारी ने परिजनों के बयान दर्ज करते हुए जांच की बात कही है।

Next Story