Korba News: एसईसीएल पर हुआ जुर्माना, इस वजह से की गई कार्यवाही...
Korba News: एसईसीएल पर 50 हजार रुपए जुर्माना हुआ है। गंदगी फैलाने के चलते निगम आयुक्त ने कार्यवाही की है।

Korba News: कोरबा। गुरुवार को एसईसीएल कोरबा, मानिकपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थलों, मुख्य मार्गों, आवासीय क्षेत्रों में जगह-जगह पसरी गंदगी व कचरे का ढेर देखकर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने एसएलआरएम सेंटर की अव्यवस्था पर भी अफसोस जाहिर किया तथा एसईसीएल प्रबंधन को नोटिस जारी करने एवं प्रबंधन पर शहर की स्वच्छता के साथ खिलवाड़ करने पर 50 हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किए जाने की कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए।
आयुक्त पांडे ने गुरुवार को अधिकारियों की टीम के साथ एसईसीएल मानिकपुर क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर बस्ती, पोखरी के पास, जीएम आफिस के पीछे, मानिकपुर बाजार, रेलवे स्टेशन गेट नम्बर 2 के पास व मुख्य व संपर्क मार्गों का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इन सभी स्थलों पर जगह-जगह बिखरी गंदगी, कचरे का ढेर व साफ-सफाई का अभाव नजर आने पर आयुक्त पांडे ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने, नियमित सफाई कार्य करने एवं सफाई व्यवस्था पटरी पर लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने निगम के उपायुक्त नीरज कौशिक को निर्देशित करते हुए कहा कि एसईसीएल प्रबंधन को इसके लिए नोटिस दें तथा शहर की स्वच्छता के साथ खिलवाड़ करने, सफाई व्यवस्था के प्रति लगातार लापरवाही बरतने पर 50 हजार रूपएं का अर्थदण्ड आरोपित किए जाने की कार्यवाही करने कहा। निरीक्षण के दौरान निगम के उपायुक्त नीरज कौशिक, जोन कमिश्नर प्रकाश चन्द्रा, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, आकाश अग्रवाल, स्वच्छता निरीक्षक सचीन्द्र थवाईत आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
आयुक्त आशुतोष पांडे ने मानिकपुर में निगम द्वारा संचालित एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर की व्यवस्थाओं को देखा तथा सूखे व गीले कचरे का पृथकीकरण, कचरे का प्रबंधन, अपशिष्ट का विक्रय आदि की जानकारी लेते हुए व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश सेंटर सुपरवाइजर को दिए। आयुक्त ने सेंटर की स्वच्छता दीदियों द्वारा डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण के दौरान संधारित डायरी व रजिस्टर का अवलोकन किया तथा स्वच्छता दीदियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वे अपशिष्ट संग्रहण के दौरान मकान स्वामियों से रजिस्टर में प्रतिदिन हस्ताक्षर लें कि प्रतिदिन घरों से नियत समय पर कचरे का संग्रहण नियमित रूप से हो रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि सेंटर में संधारित दस्तावेज अद्यतन नहीं रखने पर संबंधित सुपरवाइजर एवं पीआईयू के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
